(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र पर बोलीं सोनिया- ‘नाकाम हुई मोदी-शाह की साजिश’, उद्धव की शपथ में जाने पर कहा- ‘अभी तय नहीं’
उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शाम 6 बजकर 40 मिनट पर शपथ लेंगे. इस शपथग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी न्योता भेजा गया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर बड़ा हमला किया है. महाराष्ट्र में सरकार का हिस्सा बनने के बाद सोनिया गांधी ने कहा है कि महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम के बाद पीएम मोदी और अमित शाह की साजिश नाकाम हो गई. वहीं उद्धव ठाकरे के आज होने वाले शपथग्रहण में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि मैंने अभी तय नहीं किया है.
हमारा भविष्य उज्जवल है- सोनिया
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, ‘’महाराष्ट्र में बीजेपी ने सरकार बनाने की शर्मनाक कोशिशें की. मोदी और शाह की साजिश नाकाम हुई.’’ बैठक में सोनिया ने कहा, ‘’हमारा भविष्य उज्जवल है.’’
सोनिया ने यह भी कहा कि राज्यपाल ने मोदी और अमित शाह के निर्देश पर काम किया. राज्य में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन को विफल करने का हर प्रयास किया गया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई और 'मोदी-शाह सरकार' पूरी तरह बेनकाब हो गई. बीजेपी के प्रयासों को विफल करने के लिए तीनों पार्टियां एकजुट हैं.Congress interim president Sonia Gandhi during Congress parliamentary party meet: Bharatiya Janata Party (BJP) made shameless efforts in Maharashtra. Profit making Public Sector Undertakings (PSU) are being sold to Narendra Modi's friends. (file pic) pic.twitter.com/mifXlLcjn4
— ANI (@ANI) November 28, 2019
थोड़ा सस्पेंस रहने दीजिए- राहुल गांधी
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से जब शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के आज होने वाले शपथग्रहण में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि थोड़ा सस्पेंस रहने दीजिए.
उद्धव के शपथग्रह में सोनिया, राहुल और मनमोहन को न्योता
बता दें कि उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शाम 6 बजकर 40 मिनट पर शपथ लेंगे. इस शपथग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी न्योता भेजा गया है. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कल खुद दिल्ली पहुंचकर इन तीनों नेताओं को न्योता दिया. राज्य में बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है.
यह भी पढ़ें-
महंगाई पर देशभर में हाहाकार: प्याज की कीमत 100 के पार, आधा स्टॉक पड़ा-पड़ा सड़ गया
उद्धव के शपथग्रहण पर शिवसेना ने कहा- आज नया सूर्योदय, देश में 15 अगस्त 1947 जैसा जश्न अयोध्या मामला: मुस्लिम पक्ष के वकील रहे राजीव धवन बोले, 'देश में शांति हिंदू बिगाड़ते हैं मुस्लिम नहीं' पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का दावा: ममता ने मेरे लिए कहा -'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त'