Aryan Khan Case: क्रूज ड्रग्स केस की परतें खोलने दूसरी बार मुंबई पहुंची NCB, 15 गवाहों के बयान दर्ज
Cruise Drugs Case: क्रूज ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी दूसरी बार मुंबई पहुंची और 15 लोगों के बयान रिकॉर्ड किए. बयान दर्ज कराने वालों में मुख्य गवाह प्रभाकर सैल भी शामिल था
![Aryan Khan Case: क्रूज ड्रग्स केस की परतें खोलने दूसरी बार मुंबई पहुंची NCB, 15 गवाहों के बयान दर्ज NCB examines important witnesses, reconstructs events in drugs on cruise case ANN Aryan Khan Case: क्रूज ड्रग्स केस की परतें खोलने दूसरी बार मुंबई पहुंची NCB, 15 गवाहों के बयान दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/70cacb8f3f94d79224c3faa78ffb2997_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
क्रूज ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी दूसरी बार मुंबई पहुंची और 15 लोगों के बयान रिकॉर्ड किए. बयान दर्ज कराने वालों में मुख्य गवाह प्रभाकर सैल भी शामिल था. एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ने यह जानकारी दी है. जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगने के बाद यह केस मुंबई एनसीबी ब्रांच से लेकर दिल्ली टीम को ट्रांसफर कर दिया गया है.
एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि इस बार 7 गवाहों को अपनी जांच में शामिल किया गया है. मुंबई पहुंचने के बाद इलेक्ट्रॉनिक और डॉक्युमेंट्री एविडेंस भी कलेक्ट किए गए हैं. इस मामले में जांच की जा रही है. कुछ सीसीटीवी फुटेज हमें मिली है कुछ बाकी है. सिंह ने बताया, हवाला रैकेट से जुड़े लोगों से पूछताछ हुई है. इस सवाल के जवाब पर ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा हम ये अभी साझा नहीं कर पाएंगे. प्रभाकर सैल ने अपना बयान दर्ज करवा दिया है. जांच के संबंध में मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात हुई है. उन्होंने सहयोग का भरोसा दिया है. देश को नशामुक्त बनाने में सहयोग मिलेगा.
ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा, कुछ महत्वपूर्ण गवाहों को शामिल करना अभी बाकी है. विजिलेंस की टीम ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी और बेटे आर्यन खान से अभी तक पूछताछ नहीं की है. लेकिन जिसका भी नाम है सभी से पूछताछ होगी. 14 से 15 लोगों का बयान अब तक दर्ज हो चुका है.
ड्रग्स क्रूज केस की जांच के दौरान कई अहम उतार-चढ़ाव आए हैं. गवाह किरण गोसावी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हुए. वह फिलहाल जेल में है. अन्य स्वतंत्र गवाह और गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि उसने अपने बॉस की वह बात सुनी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मामले में 25 करोड़ की डील हुई है, जिसमें कुछ हिस्सा समीर वानखेड़े को भी देना है.
ये भी पढ़ें
Mumbai Drugs Case: मुंबई ड्रग्स केस में मुख्य गवाहों में से एक केपी गोसावी पर पुणे में नई FIR दर्ज, नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप
Nawab Malik के परिवार ने Fadnavis को भेजा 5 करोड़ का मानहानि नोटिस, दामाद के पास से ड्रग्स मिलने की कही थी बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)