Mahrashtra में Fadnavis Vs Malik, Sanjay Raut बोले- मंत्री ने गुस्से में आरोप लगाए, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप रुकने चाहिए
Sanjay Raut on Devendra Fadnavis-Nawab Malik: संजय राउत ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक द्वारा भाजपा नेताओं पर किए जा रहे हमलों का बचाव किया और कहा कि वह बहुत ही आक्रोशित हैं.
Maharashtra News: शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक द्वारा भाजपा नेताओं पर किए जा रहे हमलों का बचाव किया और कहा कि वह बहुत ही आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा, 'मलिक बहुत गुस्से में हैं और इसलिए उन्होंने कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं. ये आरोप पुख्ता हैं.' राउत ने दिल्ली में कहा, 'लेकिन मेरा मानना है कि एक दूसरे पर रोज आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर खत्म होना चाहिए.'
इससे पहले दिन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर जाली नोट मामले को दबाने और भ्रष्ट पृष्ठभूमि के लोगों को सरकार में जगह देने का आरोप लगाया था. भाजपा नेता ने भी मलिक के परिवार पर वर्ष 1993 के सिलसिलेवार धमाके के दो दोषियों के साथ संदिग्ध भूमि सौदा करने का आरोप लगाया था. हालांकि, मलिक ने इन आरोपों का खंडन किया है.
महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने हाल में कहा था कि मलिक खुद अपनी कब्र खोद रहे हैं. इस बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, 'यह भाजपा है जो खुद की खोदी गई कब्र में गिरेगी. अगर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की मदद नहीं मिलती तो पार्टी अब तक हमेशा के लिए दफन हो चुकी होती.'
उद्धव ने की नवाब मलिक की तारीफ
इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्री नवाब मलिक की तारीफ की है. आर्यन खान ड्रग्स केस में जिस तरह से नवाब मलिक ने एनसीबी के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किया है, उसके बाद उन्होंने मलिक को राज्य सरकार का समर्थन देने की बात कही है. सीएम ने नवाब मलिक द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई की तारीफ करते हुए गुड गोइंग कहा. इस लड़ाई को जारी रखने की सूचना नवाब मलिक को खुद सीएम ने दी है. सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने सभी मंत्रियों से नवाब मलिक का साथ देने की बात भी कही है.
ये भी पढ़ें
कल Kasganj जा सकती हैं Priyanka Gandhi, Rahul Gandhi बोले- UP में मानवाधिकार नाम की चीज नहीं बची
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)