नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है. मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नोटबंदी के बाद आया दो हजार को नोट भी अब बंद हो गया है. दावा है कि बाजार में सरकार फिर से एक हजार का नोट लाने की तैयारी कर रही है. इस दावे में सोशल मीडिया पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नाम का भी जिक्र कर रहे हैं. जानें आखिर इस वायरल मैसेज की हकीकत क्या है.
वायरल मैसेज में क्या दावा किया जा रहा है
वायरल मैसेज के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक जनवरी 2020 से एक हजार के नए नोट जारी करने जा रहा है . रिजर्व बैंक 2000 के सारे नोट वापस ले रहा है. आप सिर्फ, 50 हजार रुपए तक नोटों को ही बदल पाएंगे. जल्द से जल्द बदलें.’’ यानी वायरल मैसेज के मुताबिक, बजार से 2000 रुपए के नोट गायब हो चुके हैं और अगर आपके पास 2000 का नोट है तो वो अब किसी काम का नहीं है. इस मैसेज को पढ़ने वाला हर शख्स परेशान है.
सच क्या है?
एबीपी न्यूज अपने पाठकों को बताना चाहता है कि ये मजह एक अफवाह है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और दूसरे बैंक ये साफ कर चुके हैं कि बाजार में मौजूद दो हजार के नोट चलने बंद नहीं हुए हैं. कुछ वक्त पहले एक आरटीआई का जवाब देते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया था कि दो हजार रुपए के नोट की छपाई बंद की गई है, लेकिन बाजार में मौजूद दो हजार के नोट वापस नहीं लिए गए हैं.
आरबीआई ने ये भी सफाई दी कि उनकी तरफ से दो हजार के नोट बंद करने का कोई आदेश नहीं जारी हुआ है . इसलिए अफवाहों पर ध्यान ना दें. मैसेज की शक्ल में वायरल हो रही खबर गलत है.
यह भी पढ़ें-
मनमोहन का बड़ा खुलासा: रोके जा सकते थे 1984 के सिख दंगे, नरसिम्हा राव ने नहीं मानी गुजराल की बात
आज लोकसभा में पेश होगा ‘नागरिकता संशोधन बिल’, ओवैसी बोले- ये संविधान के खिलाफ, देश को बांट रही सरकार’
महाराष्ट्र कैबिनेट का फॉर्मूला तय, एनसीपी के 16, शिवसेना के 14 और कांग्रेस के 13 नेता बन सकते हैं मंत्री