नोएडाः उत्तर प्रदेश के जिले गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उन्हें शनिवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया कराया गया. इसके बाद से सीएमओ के संपर्क में आए लोगों से संपर्क किया जा रहा है ताकि उन्हें क्वॉरंटीन किया जा सके. जिले में कोरोना संक्रमण के 2300 से ज्यादा मामले अभी तक आ चुके हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हुई है.


कुछ दिनों से था CMO को बुखार 


जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था. उनका कोविड-19 का टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट शनिवार 4 जुलाई को आई और वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.


उन्होंने बताया कि सीएमओ को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही सीएमओ ऑफिस को सेनिटाइज किया जा है और उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरंटीन किया जा रहा है.


कोरोना प्रभावित इलाकों का कर रहे थे दौरा


सूचना अधिकारी के मुताबिक, सीएमओ की अनुपस्थिति में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह को कार्यवाहक सीएमओ बनाया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे थे. चर्चा है कि किसी ऐसी जगह पर ही उन्हें कोरोनावायरस ने अपनी चपेट में ले लिया.


दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के इस जिले में कोरोना से संक्रमण के 2,362 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1,523 लोग फिलहाल ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं 22 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.


ये भी पढ़े

झारखंड: कोरोना से तीन और लोगों की मौत, 42 नये मामलों के साथ 2739 पहुंची संक्रमितों की संख्या

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.13 करोड़ के पार, अब तक पांच लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जा