नोएडा को मिली बड़ी उपलब्धि, शहरी विकास मंत्रालय ने कचरा निस्तारण में दी 'थ्री स्टार रेटिंग'
नोएडा प्रधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी की आपत्ति के बाद नोएडा शहर कचरा निस्तारण की नीति पर सर्वश्रेष्ठ रहा. शहरी विकास मंत्रालय ने शहर को थ्री स्टार रेटिंग दी है. ये रेटिंग सबसे अच्छी मानी जाती है.
नोएडा, एजेंसी. केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने कचरा मुक्त प्रबंधन के लिए नोएडा को ‘थ्री स्टार’ रेटिंग दी गई है, जो कि सर्वश्रेष्ठ है.नोएडा को करीब एक महीने पहले ‘वन स्टार’ रेटिंग दी गई थी, जिस पर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती ऋतु महेश्वरी ने आपत्ति जताई थी.
नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) एस. सी. मिश्रा ने बताया कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने देर रात नोएडा, विशाखापट्टनम, वड़ोदरा, अहमदनगर, पुणे, बल्लारपुर, ग्वालियर को कचरा मुक्त प्रबंधन में ‘थ्री स्टार’ रेटिंग देने की घोषणा की.
उन्होंने बताया कि कचरा निस्तारण के लिए पिछले एक वर्ष से नोएडा विकास प्राधिकरण ने कई बड़े काम किए हैं. भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत शहर ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वाह किया है, जिससे शहर की रैंकिंग में लगातार सुधार आया है.
मिश्रा ने कहा कि ‘थ्री स्टार’ रेटिंग मिलने से नोएडा के लोगों और नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों, कर्मचारियों का उत्साह बढ़ा है. उन्होंने बताया कि एक महीने पहले मिली ‘वन स्टार’ रेटिंग से हम संतुष्ट नहीं थे, नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती ऋतु महेश्वरी ने इस पर सवाल उठाया था. उन्होंने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय में इसकी समीक्षा करने की अपील की थी, जिस पर गौर किया गया और अब नोएडा को ‘थ्री स्टार’ रेटिंग दी गई है.
ये भी पढ़ें.
UP Covid Update: यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हजार के पार, 24 घंटे में 11 मरीजों की मौत