(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भूमाफिया की हत्या मामले में छह गिरफ्तार, मोती गोयल को मारी गईं थीं सात गोलियां
बता दें कि देश के कुख्यात भूमाफियों में शुमार मोतीलाल गोयल कि कल थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव के पास उस समय हत्या कर दी गई जब वह अपने प्लाट पर निर्माण कार्य करा रहा था. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
नोएडा: कुख्यात भूमाफिया मोती गोयल की हत्या के मामले में पुलिस ने देर रात छह लोगों को में हिरासत में लिया है. नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मोती गोयल के बेटे उत्कर्ष गोयल ने थाना सेक्टर-49 में देर रात अनिल, विक्रम, विजय, बृजपाल नागर व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
उन्होंने बताया कि मोती के परिवार के लोगों के आग्रह पर शव का पोस्टमार्टम रात को ही करवाया गया. आज सुबह उसका अंतिम संस्कार हापुड़ के बृज घाट पर किया गया.
बता दें कि देश के कुख्यात भूमाफियों में शुमार मोतीलाल गोयल कि कल थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव के पास उस समय हत्या कर दी गई जब वह अपने प्लाट पर निर्माण कार्य करा रहा था. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
मौके पर पहुंचे पुलिस के अफसरों ने बताया कि मोती के ऊपर सात गोलियां चलाई गईं. पुलिस को शक है कि यह हत्या सुपारी देकर कराई गई है.
मोती के खिलाफ वर्ष 2004 और 2005 में नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर जनपद सहित कई जगहों पर अवैध रूप से सरकारी जमीन कब्जा करने व धोखाधड़ी के 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए थे। एक जमीन के घोटाले की जांच सीबीआई ने किया है. वह मामला सीबीआई कोर्ट गाज़ियाबाद में विचाराधीन है. गोयल वर्ष 2005 में नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. उसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई है. फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर था.