(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अब घर बैठे खुद अपडेट कर सकते हैं आधार कार्ड का पता, जानिए ये आसान तरीका और इसके चार्जेज
केंद्र सरकार की पहल से आधार कार्ड पर अंकित अपना पुराना पता अपडेट करना काफी आसान हो गया है आधार कार्ड से अपना पुराना पता चेंज करवाने में पहले भारी समस्या होती थी
भारत में आधार कार्ड हर व्यक्ति के लिए ज़रूरी बन गया है. कई बार हमें नौकरी या किसी अन्य कारणों से एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता है. ऐसे में आधार कार्ड से अपना पुराना पता चेंज करवाने में उन्हें भारी समस्या होती है. लेकिन अब केंद्र सरकार की पहल से अपना पता अपडेट करना काफी इजी हो गया है. अब आप बहुत आसानी से अपना पता अपडेट कर सकते हैं.
यहां जानिए पता चेंज करने की पूरी प्रक्रिया
आधार कार्ड पर अपना नया पता अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले (https://ssup.uidai.gov.in/ssup/) इस लिंक पर जाना होगा. इसके बाद आपको 'माय आधार' (My Aadhar) सेक्शन में जाना है. यहां जाने के बाद आपको 'अपडेट योर आधार' (Update your Aadhar) ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको 12 अंकों का आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालने के लिए बोला जाएगा. आधार और मोबाइल नंबर देने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) डालने बोला जाएगा. ओटीपी डालने के बाद आपके पास एक नया लिंक खुलकर आएगा. इस लिंक के खुलते ही आप नया पेज अपने स्क्रीन पर देखेंगे. इसके बाद आपसे ज़रूरी जानकारी देने के लिए कहा जाएगा. जैसे- आपका नाम, आपका डेट ऑफ़ बर्थ, आपका जेंडर और आपका नया अड्रेस.
जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपको अपना अड्रेस चेंज कराना है तो इससे सम्बंधित दस्तावेज़ भी आपको अपलोड करना होगा. आप जो दस्तावेज दे रहे हैं, उसका विकल्प सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और सेंड ओटीपी (Send OTP) पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल पर नया ओटीपी आएगा. आपको इस ओटीपी को दर्ज करना होगा और नीचे दी गईं सेवा शर्तों पर चेक करने के बाद (Make Payment) पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको नेट बैंकिंग या फिर कार्ड आदि के जरिए 50 रुपये की पेमेंट करनी होगी. इसके साथ ही आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
रिजर्व बैंक ने 9 नवंबर से बाजार का समय बढ़ाया, यहां जानें नई टाइमिंग
दुनिया भर में सेंट्रल बैंकों ने 2010 के बाद से पहली बार खूब बेचा सोना: WGC की रिपोर्ट