CDS बिपिन रावत के De-Radicalisation कैंप वाले बयान पर ओवैसी ने पूछा- ‘क्या NPR-NRC थोपने वालों को वहां भेजेंगे?’
असदुद्दीन ओवैसी ने एनपीआर यानी नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ओवैसी एनपीआर का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इनका दावा है कि सरकार एनपीआर के जरिए ही देशभर में एऩआरसी लागू करने की तैयारी कर रही है.
![CDS बिपिन रावत के De-Radicalisation कैंप वाले बयान पर ओवैसी ने पूछा- ‘क्या NPR-NRC थोपने वालों को वहां भेजेंगे?’ NPR-NRC: AIMIM Chief Owaisi hits out at de-radicalisation idea of CDS Bipin Rawat CDS बिपिन रावत के De-Radicalisation कैंप वाले बयान पर ओवैसी ने पूछा- ‘क्या NPR-NRC थोपने वालों को वहां भेजेंगे?’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/17100138/bipin-owaisi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कट्टरपंथ से निपटने के लिए De-Radicalisation कैंप बनाने की बात कही है. बिपिन रावता के इस बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि क्या हम लोगों पर एनआरसी और एनपीआर थोपने वालों को यहां भेजा जाएगा?
जनरल बिपिन रावत ने क्या बयान दिया है?
दिल्ली में चल रहे रायसीना डायलॉग में जनरल बिपिन रावत ने कहा है, ‘’जो लोग पूरी तरह कट्टर बन चुके हैं, उन्हें कट्टरता के खिलाफ कार्यक्रमों में शामिल करना होगा. जम्मू-कश्मीर में लोगों को कट्टर बनाया गया. 12 साल के लड़के-लड़कियों को भी कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है. इन लोगों को धीरे-धीरे कट्टरता से दूर किया जा सकता है. इसके लिए De-Radicalisation कैंप बनाना होगा. मैं आपको बता दूं कि पाकिस्तान भी यह कर रहा है. वहां कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने वाले कैंप्स हैं, क्योंकि कुछ आतंकवादी संगठन उसे ही नकुसान पहुंचाने में लगे हैं.’’
रायसीना डायलॉग में जैसे ही चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने खुलासा किया कि भारत में कट्टरपंथ से निपटने के लिए विशेष कैंप चलाए जा रहे हैं, वो भी पाकिस्तान की तर्ज पर तो ओवैसी ने बिपिन रावत के इस बयान पर सवाल खड़े कर दिए.
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा है?
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके कहा, ‘’ 'भीड़ हिंसा करने वाले और उनके आकाओं को कट्टरपंथ से कौन मुक्ति दिलाएगा? असम के बंगाली मुसलमानों के लिए नागरिकता का विरोध करने वालों के बारे में क्या? शायद 'बदला' योगी और 'पाकिस्तान जाओ' कहने वाले मेरठ के एसपी को कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाई जाएगी? शायद उन लोगों को कट्टरपंथ से दूर किया जाएगा जो एनपीआर-एनआरसी के जरिए हमारे ऊपर मुसीबतें थोप रहे हैं?’’
Who’ll deradicalise lynchers & their political masters? What about those opposing citizenship for Assam’s Bengali Muslims? Maybe deradicalise “Badla” Yogi & “Pakistan jao” Meerut SP? Maybe deradicalise those imposing hardship on us through NPR-NRC?https://t.co/hxHmhGbAvM
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 16, 2020
असदुद्दीन ओवैसी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'यह उनका (बिपिन रावत) पहला हास्यास्पद बयान नहीं है. नीति का निर्णय नागरिक प्रशासन करता है, न कि कोई जनरल. नीति या राजनीति पर बात करके बिपिन रावत सिविलियन सुपरमेसी को कम कर रहे हैं.’’
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने एनपीआर यानी नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ओवैसी एनपीआर का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इनका दावा है कि सरकार एनपीआर के जरिए ही देशभर में एऩआरसी लागू करने की तैयारी कर रही है. हालांकि सरकार इसे गलत करार दे चुकी है.
यह भी पढ़ें-
गणतंत्र दिवस से पहले और बढ़ी भारत की ताकत, सूरत में रक्षा मंत्री ने दिखाई K-9 वज्र तोप को हरी झंडी
ISRO ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया GSAT-30 सैटेलाइट, जानिए क्या है खासियत
दिल्ली: शाहीन बाग में CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी, सड़क खाली कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने की अपील
Birthday Special: जावेद अख़्तर, जिनकी लेखनी मोहब्बतों का गीत भी है और बग़ावतों का राग भी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)