भुवनेश्वर: देशभर में लॉकडाउन की वजह से विभिन्न राज्यों में फंसे उड़िया कामगारों को वापस लाने के लिए ओडिशा सरकार ने पहल की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार गुजरात और महाराष्ट्र में फंसे अपने कामगारों को सम्मानजनक तरीके से लाने के लिए ठोस कदम उठाएगी.


ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस मुद्दे पर महराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की. इस चर्चा में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हुए.


सीएम पटनायक ने सीएम रूपाणी और सीएम ठाकरे से उनके राज्यों में फंसे उड़िया कामगारों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया. चर्चा के दौरान फैसला हुआ कि ओडिशा के वरिष्ठ अधिकारी गुजरात और महाराष्ट्र के अधिकारियों से उड़िया कामगारों की वापसी के लिए समन्वय करेंगे.


उल्लेखनीय है कि ओडिशा के करीब पांच लाख प्रवासी कामगार देशभर में लॉकडाउन की वजह से फंसे हैं. जिनमें से अधिकतर गुजरात में खासतौर पर सूरत में और महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में हैं.


अधिकारी ने बताया कि फंसे हुए प्रवासी कामगारों को मुख्य रूप से बसों से लाया जाएगा लेकिन परिवहन के अन्य साधनों पर भी विचार किया जा रहा है.


उन्होंने बताया कि जो लोग ओडिशा वापस आना चाहते हैं उन प्रवासियों को अपना नाम और पता राज्य सरकार की वेबसाइट सीओवीआईडी19 डॉट ओडीआईएसएचए डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकृत कराना होगा.


ये भी पढ़ें-


Coronavirus Live Updates: कोविड-19 के खिलाफ किस तरह आगे बढ़ना है, इस पर मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे मोदी


भारत में कोरोना के खात्मे पर बड़ी भविष्यवाणी, रिसर्च में दावा- 18 जून तक 100% हो खत्म जाएगा