नयी दिल्ली: मॉइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के एक बयान को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि सच्चाई का आईना दिखाने वाले व्यक्ति को मोदी सरकार देशद्रोही घोषित कर देती है.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी जी का नारा शासन नहीं, विभाजन है. वह और उनके मंत्री आए दिन चाहे वो कानून के माध्यम से करें, सीएए, एनआरसी, एनपीआर और चाहे वो अपने बयानों से करें.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हाथियों के पांव के तले रौंदवा देंगे, गोली से उड़ा देंगे, जिंदा दफना देंगे, ये भारतीय जनता पार्टी की भाषा है. जब कोई राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें आईना दिखाने का प्रयास करे तो फिर वो उसको देशद्रोही या भारत में व्यवसाय करने से रोक देते हैं.’’
दरअसल, पिछले दिनों संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर वेबसाइट ‘बजफीड’ के एक सवाल पर नडेला ने कहा था कि भारत में जो कुछ हो रहा है वह काफी ‘दुखी’ करने वाला है.
नडेला ने कहा था, ‘‘मैं अपनी भारतीय विरासत के साथ आगे बढ़ा हूं. मैं बहुसंस्कृति वाले भारत और अमेरिका में अपने आव्रजन अनुभव के साथ पला बढ़ा हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि भारत में कोई प्रवासी किसी स्टार्टअप को आगे बढ़ाए या किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी को नेतृत्व प्रदान करे, जो भारतीय समाज और अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाए.’’