महंगाई के बीच चोरों ने MP में चुराई 25 लाख की प्याज, सूरत में भी 250 किलो प्याज पर हाथ साफ
प्याज के बढ़ते दामों से देशभर में हाहाकार मच गया है. कई जगहों पर प्याज की कीमत 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली में प्यार अभी भी 80 रुपए किलो मिल रहा है.
नई दिल्ली: प्याज के बढ़ते दामों के बीच कल देश के कई राज्यों से प्याज चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में चोरों ने एक ट्रक से करीब 25 लाख की प्याज चुरा ली. वहीं, पश्चिम बंगाल के मिदानपुर से 100 किलो और गुजरात में सूरत मंडी से करीब 250 किलो प्याज पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
ट्रक मिला, प्याज गायब
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नासिक के व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला ने जावेद नाम के ट्रांसपोर्टर को नासिक से गोरखपुर के लिए ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 8318 में लगभग 25 लाख रुपए की प्याज रवाना की थी, लेकिन माल रास्ते में ही गायब कर दिया गया. ट्रक शिवपुरी में मिल गया, लेकिन प्याज गायब है.
संबंधित व्यापारी गुरुवार को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से मिलकर इस मामले में शिकायत की है और शिवपुरी के रहने वाले एक ट्रक मालिक के खिलाफ प्याज चोरी करने का मामला दर्ज करने की मांग की है.शिवपुरी मंडी व्यापारी संघ के मोहम्मद इरशाद ने कहा, "हम भी नासिक से आए इस व्यापारी की मदद कर रहे हैं और जिन लोगों ने यह प्याज गायब किया है उनकी तलाश में पुलिस की मदद कर रहे हैं."
गुजरात में 250 किलो प्याज गायब
वहीं, गुजरात में सुरत के पालनपुर पाटिया मार्केट के पास करीब 250 किलो प्याज चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि प्याज 5 बोरी में रखी हुई थी और हर बोरी में 50 किलो प्याज थी. चोरी होने के बाद व्यापारी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है.
100 रुपए प्रति किलो तक पहुंचे प्याज के दाम
बता दें कि पहले टमाटर और अब प्याज के बढ़ते दामों से देशभर में हाहाकार मच गया है. कई जगहों पर प्याज की कीमत 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली में प्यार अभी भी 80 रुपए किलो मिल रहा है. महंगे प्याज को लेकर जब केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सबकुछ मेरे हाथ में नहीं है.
12 दिसम्बर तक भारत पहुंचेगा मिस्त्र का प्याज़
उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक़, सरकार ने मिस्त्र से 6090 टन प्याज़ आयात करने का फ़ैसला किया है, लेकिन प्याज़ को भारत पहुंचने में अभी 15 दिन का वक़्त और लग सकता है. मंत्रालय के मुताबिक़, प्याज़ की खेप 12 दिसम्बर से भारत पहुंचने लगेगी. मतलब साफ है कि प्याज के दाम नीचे आने में अभी कम से कम 15 दिन और लग सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
उद्धव ठाकरे बने सीएम, 6 नेताओं ने भी ली मंत्री पद की शपथ, जानिए सब कुछ
उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने शुरू की नए घर की तलाश
डायलॉग को लेकर विवादों में घिरी फिल्म 'पानीपत', पेशवा बाजीराव के वंशज ने भेजा है कानूनी नोटिस
दिल्ली के स्कूलों में 29 नवंबर से शुरू होगी नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया, यहां पढ़ें पूरी जानकारी