बीती रात पूरा पाकिस्तान अंधेरे में डूब गया. खबर मिली कि पॉवर सिस्टम के फेल होने की वजह से ये कारनामा हुआ. पाकिस्तान का कोई ऐसा कस्बा, कोई ऐसा शहर नहीं था जहां बिजली ना गई हो. फिर क्या था एक तरफ बिजली गुल हुई और दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.


पाकिस्तान के लोगों ने जमकर अपनी ही सरकार का मजाक बनाया. एक यूजर ने बॉलीवुड कॉमेडियन जॉनी लिवर की फोटो शेयर की जिसमें उनके हाथ में चाकू है और वो पूछ रहे हैं मोमबत्ती किधर है. वहीं एक यूजर ने कार्टून कैरेक्टर टॉम की फोटो शेयर की.






एक यूजर ने तो ये भी कहा कि बिना इलेक्ट्रिसिटी के फोन चार्ज कैसे करें. वहीं एक यूजर ने बॉलीवुड ऐक्टर की तस्वीर शेयर की. जिसमें कैप्शन था, जनरेटर/ यूपीएस यूजर- चांद पर है अपुन...





जैसे ही पूरे पाकिस्तान में बिजली गुल होने की खबर फैली, ट्विटर पर #blackout ट्रेंड करने लगा. कोई इसे भारतीय वायुसेना का हमला बता रहा था तो कोई साइबर अटैक. इस बीच पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर भी पॉवर ब्लैकआउट की खबरें छाई रहीं.





दरअसल, पाकिस्तान के सभी बड़े शहर कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी हर जगह बिजली बिजली गुल हो गई है. इस अफरातफरी के बीच पाकिस्तान के उर्जा मंत्रालय की तरफ से ट्विटर पर एक बयान भी जारी किया गया.


पाकिस्तान में बिजली गुल होने की ये कहानी कोई नई बात नहीं है. इससे पहले 2018 में भी दो बार पाकिस्तान में पॉवर ब्लैकआउट हो चुका है. 2015 में भी जब बलूच आंदोलनकारियों ने पावर ग्रिड पर हमला किया था तो अस्सी फीसदी पाकिस्तान अंधेरे में डूब गया था.





कोरोना के खौफ से इंडोनेशियन बिजनेसमैन ने बुक कर ली पूरी पैंसेंजर फ्लाइट


छात्र को स्कूल जाने में हो जाती थी देर, ओडिशा परिवहन विभाग ने बदल दी बस की टाइमिंग