Pakistan में फौजियों और क्रिकेटरों को साथ ट्रेनिंग, वजह जानकर पकड़ लेंगे माथा
Pakistan Latest News: पाकिस्तान की टीम आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2017 में जीती थी. इसके बाद से यहां भी आईसीसी ट्रॉफी का सूखा है. इसे खत्म करने के लिए सेना ने ट्रेनिंग देने का बीड़ा उठाया है.
Pakistan Latest News: पाकिस्तान के क्रिकेटर्स को अब सैनिक ट्रेनिंग देंगे. साल 2024 के टी-20 विश्व कप से पहले मार्च और अप्रैल में पाकिस्तानी सेना क्रिकेट खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देगी. पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी के अनुसार, इस ट्रेनिंग के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम जून में टी20 विश्व कप खेलने के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका का दौरा करेगी. हालांकि, कोई जंग न जीतने वाली पाकिस्तानी सेना इन खिलाड़ियों में जीत का मंत्र कैसे भरेगी? यह फिलहाल समझ से परे है.
आरजू काजमी ने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए 20 मिनट से लंबे वीडियो में तंज कसते हुए यह भी बताया कि पाकिस्तान बैठी हुई थी और उसके पास कोई काम नहीं था. ऐसे में उसने बैठे-बैठे क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग के दौरान बुलाने के बारे में सोच लिया. सोचा कि इसी बहाने थोड़ा खेल-कूद और भागदौड़ की प्रैक्टिस भी हो जाएगी. हालांकि, सेना में भागदौड़ की ट्रेनिंग कराई जाती है. क्रिकेटर्स पाक की फौज से ट्रेनिंग पाकर बहुत अच्छा खेलेंगे और विश्व कप में टीम जल्द वापसी के प्रयास करेगी. फाइनल में वे टिकें, इसलिए भी उन्हें वहां ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है.
क्या पाकिस्तान में काम करेगा यह फॉर्मूला?
क्रिकेट के खिलाड़ियों को सेना से ट्रेनिंग दिलाने का यह पहला मामला हो सकता है. आमतौर पर सैनिकों और खिलाड़ियों को पूरी तरह अलग रखा जाता है, क्योंकि दोनों का काम भी पूरी तरह अलग होता है लेकिन पाकिस्तान में दोनों को साथ लाने का प्रयोग किया गया है. अब देखना होगा कि यह कितना काम करता है.
वनडे विश्व कप में फेल रही थी पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप में पूरी तरह फेल रही थी. पाकिस्तान को अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी. पाकिस्तान के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा था. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से पाकिस्तान आईसीसी ट्रॉफी के लिए जूझ रहा है और आगामी टी20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने का बीड़ा खुद पाकिस्तानी सेना ने उठाया है. पाकिस्तान में पहले भी घरेलू मामलों में सेना के हस्तक्षेप की खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन यह अपने आप में पहला मामला है. जहां खेल में भी सेना हस्तक्षेप कर रही है. अब यह देखने वाली होगी कि सेना का हस्तक्षेप खिलाड़ियों के प्रदर्शन में कितना सुधार लाता है.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु-पुडुचेरी में कांग्रेस-DMK में बनी बात, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव