Pakistan Econmy Crisis : पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से कीमतों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यानी वहां महंगाई दर आसमान छू रही है. ऐसे में विपक्षी दल अब इसे लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं. पाकिस्तान में फूड प्राइस में बढ़ोतरी ने एक बार फिर वहां मुद्रास्फीति को ऊपर कर दिया है. लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. पाक के सामने कई आर्थिक चुनौतियां भी हैं.  


विपक्ष कर रहा होमवर्क


लगातार बढ़ रही समस्या के बीच पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के प्रमुख ने घोषणा की है कि गठबंधन ने अब सर्वसम्मति से इमरान खान के नेतृत्व में चल रही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. उन्होंने ये भी कहा कि वह पहले होमवर्क करेंगे, इसलिए हम अभी इस कदम को लेकर निश्चित समय सीमा के बारे में नहीं बता सकते हैं. 


क्या है स्थिति


पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स के आंकड़ों के अनुसार, इस हफ्ते मुद्रास्फीति में 0.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जरूरी और गैरजरूरी भोजन की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. हाल के कुछ महीनों में सबसे अधिक साप्ताहिक मुद्रास्फीति नवंबर में दर्ज की गई थी, तब इसमें 1.81 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. अगर आलू की कीमतों की बात करें तो इसमें 5.23 प्रतिशत, चिकन में 4.45 प्रतिशत, केले पर 2.256 प्रतिशत, प्याज पर 2.12 प्रतिशत, पेट्रोल और डीजल पर करीब 2.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. आयात बढ़ने से पाकिस्तान का व्यापार घाटा बढ़ा है. मौजूद वित्त वर्ष की पहली छमाही में पाकिस्तान का व्यापार घाटा बढ़कर 24.79 अरब डॉलर हो गया है.


ये भी पढ़ें


India on Afghanistan: भारत ने UN को किया आगाह, कहा- अफगानिस्तान का मौजूदा घटनाक्रम पूरे मध्य एशिया पर डालेगा असर


Russia Ukraine Conflict: रूस अगर यूक्रेन पर करता है हमला तो किसका साथ देगा भारत? जानिए अमेरिका को क्या है उम्मीद