Protest On Agnipath: अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में मचा बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सेना (Indian Army) में भर्ती को लेकर सरकार की इन नई नीति के खिलाफ विरोध की आग कई राज्यों में फैल चुकी है. जगह-जगह से तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है. वहीं सरकार प्रदर्शनकारियों को समझाने और इस योजना के फायदे गिनाने में जुटी हुई है. अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ देशभर में हो रहे हिंसक प्रदर्शन में सबसे अधिक नुकसान रेलवे को पहुंचा है. उपद्रवियों ने कई ट्रेनों (Trains) को आग के हवाले कर दिया है, तो कहीं रेलवे पटरियों को नुकसान पहुंचाया है.
सरकार भले ही प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन युवाओं ने जिस प्रकार से अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ उग्र प्रदर्शन जारी रखा है, उससे यात्रियों में डर का माहौल है. इस उपद्रव को देखते हुए कई यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए है. यात्रियों को डर सताने लगा है कि कहीं रास्ते में फंस गए तो क्या होगा? कई इलाकों में लगातार विरोध प्रदर्शन के कारण घंटों तक ट्रेनों को जबरन रोका जा रहा है. जिसके चलते कई रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया या फिर उनके रूट में बदलाव किया है.
पश्चिम बंगाल में रेल सेवा हुई ठप
अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन से पश्चिम बंगाल भी अछूता नहीं है. बंगाल में भी विरोध प्रदर्शन के कारण खासा असर देखने को मिल रहा है. पश्चिम बंगाल से पूर्वोत्तर, दक्षिण भारत और उत्तर भारत की ओर जाने वाली लगभग हर ट्रेन पर इसका प्रभाव पड़ा है. बंगाल की पूर्वा एक्सप्रेस से लेकर शाम तक की सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. विरोध प्रदर्शन के कारण रद्द की गई ट्रेनें फिर कब से चलेगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. विरोध प्रदर्शन का असर पश्चिम बंगाल की लोकल ट्रेनों पर दिखने लगा है. जिसके कारण कुम्भ एक्सप्रेस, बंदेल, वर्द्धमान लोकल समेत हावड़ा स्टेशन से जाने वाली सभी लोकल ट्रेनों जो दक्षिण पूर्व या उत्तर पूर्व की ओर जाती हैं को रद्द कर दिया गया है.
बंगाल में रेल यात्रियों को हो रही परेशानी
कई यात्रियों के टिकट को रद्द कर दिया गया है. एक यात्री शंकर साहा ने बताया कि वे जब हावड़ा स्टेशन पहुंचे तो पता चला कि कोई ट्रेन नहीं चल रही है सभी ट्रेने रद्द कर दी गई है. ट्रेन रद्द होने से काफी परेशानी हो रही है. बहुत से लोग ट्रेन से ही यात्रा करते हैं. इस समय देश की हालत बहुत खराब है. वहीं ट्रेन रद्द होने से परेशान एक अन्य यात्री सुभाजीत ने कहा कि, उन्होंने आपातकालीन टिकट करवाया था. फिर अचानक पता चला कि हंगामे के चलते दिक्कत आ रही है. वह अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए ट्रेन से सफर करने वाले थे. लेकिन अब उन्हें पता चला कि हिंसा के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. उन्हें डर है कि यदि बीच यात्रा में उपद्रवियों ने ट्रेन पर हमला कर दिया तो वह क्या करेंगे? वहीं एक बुजुर्ग दंपत्ति जो बंगाल से हरिद्वार जाना जाता था, उनकी ट्रेन भी रद्द कर दी गई है. बुजुर्ग दंपत्ति ने हरिद्वार से आगे केदारनाथ की यात्रा पर जाना था. उनका आने-जाने की टिकट बुक थी. लेकिन ट्रेन कैंसिल होने से उन्हें अपनी यात्रा को रद्द करना पड़ा.
इसे भी पढ़ेंः-