नई दिल्लीः कोरोना महामारी के कारण सुप्रीम कोर्ट में भी वर्चुअल रूप से मामलों की सुनवाई की जा रही है. ऐसे ही एक मामले की सुनवाई करते समय एक शख्स अदालत के सामने बिना शर्ट पहने ही आ गया. इसके बाद अदालत ने उस शख्स को कड़ी फटकार लगाई है. अदालत इस मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर रही थी.


मंगलवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान एक शख्स अचानक ही बिना शर्ट पहने जजों के सामने आ गया. इस शख्स को बिना शर्ट के देखकर जज काफी असहज दिखे जिसके बाद उसे कड़ी फटकार लगाई गई. जजों ने कहा कि ये व्यवहार मर्यादा के अनुरूप नहीं है. इस विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था करने वाले अथॉरिटी से भी बात की गई. उन्हें कहा गया कि करीब आठ महीने से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की जा रही है लेकिन फिर भी ऐसी चीजें निकलकर सामने आ रही हैं. बता दें कि जस्टिस एल नागेश्वर राव और हेमंत गुप्ता इस मामले की सुनवाई कर रहे थे.


इससे पहले भी हुई हैं ऐसी चीजें 


जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान ऐसी चीजें देखने को मिली हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक मामले की सुनवाई के दौरान एक वकील बिना शर्ट के मीटिंग में आ गया था जिसके बाद जजों ने आपत्ति जताई थी. साथ ही साथ ही वकील को भी कड़ी फटकार लगाई गई थी. उस समय जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे. वकील से कहा गया था कि वे मर्यादा का पालन करें और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा ना दोहराएं.


सुनवाई के दौरान बेड पर लेटा मिला था वकील


जुलाई के महीने में एक मामले की वर्चुअल रूप से सुनवाई के दौरान एक वकील को बेड पर लेटे पाया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी. साथ ही हिदायत दी थी कि आगे से ऐसी गलती ना हो. कोर्ट ने कहा था कि वकीलों को डिसिप्लिन में रहना चाहिए.


यह भी पढ़ें


किसान आंदोलनों के बीच पंजाब के CM अमरिंदर सिंह कल अमित शाह से मुलाकात करेंगे


कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने के बाद ब्रिटेन के PM बोले, 'चुनौतियां बाकी, -70 डिग्री सेल्सियस पर करना होगा स्टोर'