PM Modi Cabinet Expansion: 43 लोगों ने ली शपथ, पहली बार सांसद बने 16 सदस्य
केंद्रीय मंत्रिपरिषद के विस्तार में जिन 43 लोगों ने शपथ ली है उनमें 16 मंत्री ऐसे हैं जो पहली बार ही सांसद बने हैं.
![PM Modi Cabinet Expansion: 43 लोगों ने ली शपथ, पहली बार सांसद बने 16 सदस्य PM Modi cabinet Expansion 43 ministers takes oath 16 are new and furst time ministers PM Modi Cabinet Expansion: 43 लोगों ने ली शपथ, पहली बार सांसद बने 16 सदस्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/07/7e433e794f214f78ffcbcb1bdd9bc634_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिपरिषद के विस्तार में जिन 43 लोगों ने शपथ ली है उनमें 16 मंत्री ऐसे हैं जो पहली बार ही सांसद बने हैं. इसमें सबसे प्रमुख नाम नारायण राणे का है. कभी शिवसेना के बड़े नेता रहे राणे 1999 में करीब नौ महीने तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे. बाद में कांग्रेस में शामिल हुए और महाराष्ट्र सरकार में राजस्व मंत्री रहे. साल 2017 में वह भाजपा में शामिल हुए और कुछ समय बाद राज्यसभा सदस्य बने. वह पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं.
पशुपति कुमार पारस, अन्नपूर्णा देवी, ए नारायणस्वामी, अजय भट्ट, बी एल वर्मा, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कराड और राजकुमार रंजन सिंह भी पहली बार के सांसद हैं.
इनके अलावा भारती पवार, बिश्वेश्वर टुडू, शांतनु ठाकुर, मंजूपारा महेंद्रभाई, जॉन बारला और निशित प्रमाणिक भी मंत्री बने हैं जो पहली बार संसद पहुंचे हैं. हिना गावित, चौहान देवूसिंह, मंजूपारा महेंद्रभाई और कपिल पाटिल चार ऐसे मंत्री हैं जो पेशे से चिकित्सक हैं.
गौरतलब है कि 43 शपथ लेने वाले मंत्रियों में पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल (अपना दल), सत्य पाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करणडालजे, भानू प्रताप सिंह वर्मा, दर्शन विक्रम, मीनाक्षी लेखी, अनुपपूर्णा देवी, ए नारायणसामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार, देवसिंह चौहान, भगवंथ खूबा, कपिल पाटिल, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कराद, राज कुमार रंजन सिंह, भारती प्रवीण पवार, विशेश्वर टूडू, शांतुन ठाकुर, मुंजापारा महेंद्र भाई, जॉन बराला, एल मुर्गुन , निशित प्रमाणिक भी शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)