PM Modi Meets Deaf Olympics Team: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में संपन्न हुए डेफ ओलंपिक में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लौटी भारतीय दल के खिलाड़ियों से अपने आवास पर मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मैं अपने उन चैम्पियनों के साथ इस बातचीत को कभी नहीं भूल सकता, जिन्होंने डेफ ओलंपिक में भारत का गौरव बढ़ाया है. एथलीटों ने अपने अनुभव साझा किए. उनका जुनून और दृढ़ संकल्प देखने को मिला. इन सभी को मेरी शुभकामनाएं.'' वहीं खिलाड़ी भी पीएम मोदी से मुलाकात कर काफी उत्साहित दिखाई दिए.
आपको बता दें कि भारत ने ब्राजील के कैक्सियास डो सुल में आयोजित 24वें डेफ ओलंपिक में अपना अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण, एक रजत और आठ कांस्य पदक सहित कुल 17 पदक अपने नाम किए. भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद पीएम मोदी ने भारतीय दल को बधाई दी थी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, 'हाल में संपन्न बधिर ओलंपिक में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए भारतीय दल को बधाई! हमारे दल का प्रत्येक खिलाड़ी साथी नागरिकों के लिए प्रेरणा है. 21 तारीख को सुबह मैं अपने आवास पर पूरे दल की मेजबानी करूंगा.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकत करते रहते हैं. पीएम मोदी देश में खेलों को बढ़ावा देने पर जोर देते रहे हैं. इसके लिए कई राज्यों में खेलों के स्तर को सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा कई अहम कदम भी उठाए जा रहे हैं. वहीं सरकार खेलों को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जिसका नतीजा है कि आज देश के कौने-कौने से खिलाड़ी निकलकर खेलों में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः-