नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में प्रश्नकाल के दौरान मंत्रियों की गैरहाजिरी पर नाराजगी जताई है. सूत्रों के मुताबिक बुधवार की रात को मंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने नाराजगी जताई. पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्नकाल के दौरान भी मंत्री नहीं थे तो बाकी मंत्रालयों के दौरान क्या होता होगा? पीएम मोदी ने मंत्रियों से नाराजगी जताते हुए कहा कि समझ नहीं आता कि आप लोगों की व्यस्तता कहां रहती है तो संसद के प्रश्नकाल में नहीं आते हैं. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू हुआ है. ये यह सत्र 13 दिसंबर तक चलेगा.


आज संसद में हुआ हंगामा


उधर आज इलेक्ट्रोरल बॉन्ड को लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने आरबीआई की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए इलेक्ट्रोरल बॉन्ड का सिस्टम लागू किया ताकि बीजेपी को फायदा पहुंचाया जा सके. राज्यसभा को हंगामे की वजह से स्थगित करना पड़ा.


PM मोदी की CAG से अपील, सरकारी विभागों में धोखाधड़ी खत्म करने के लिए लाएं नए तरीके


लोकसभा में शुक्रवार का एजेंडा


शुक्रवार के दिन संसद के दोनों सदनों में निजी विधेयकों का दिन होता है. लोकसभा में मंगलवार से देश में प्रदूषण पर चल रही बहस शुक्रवार को पूरी हो जाएगी. बहस पूरी होने के बाद पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बहस का जवाब देंगे. गुरुवार को जावड़ेकर ने राज्यसभा में इसी विषय पर चर्चा का जवाब दिया. जावड़ेकर ने कहा था कि प्रदूषण का कारण कुछ क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति भी है. इससे लड़ने के लिए सबको साथ काम करना होगा.


यह भी देखें