देखें लाइव
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने समय के मुताबिक करीब 10 बजे साबरमती रिवर फ्रंट पर पहुंचे, जहां से वो सी प्लेन में सवार होंगे. पीएम मोदी रिवर फ्रंट से अम्बिफियस एयरक्राफ्ट में सवार होकर, शक्ति पीठ अम्बाजी मंदिर के दर्शन के लिए रवाना होंगे और धरोई डैम में उतरेंगे. इसके बाद वे वहां से निकल कर 65 किलोमीटर दूर शक्ति पीठ अम्बाजी के दर्शन करने सड़क के रास्ते जाएंगे.
माना जाता है कि नरेंद्र मोदी सी प्लेन का इस्तेमाकर करके चुनाव के दौरान जनता को ये पैगाम देना चाहते हैं कि सूबे में विकास कितना हुआ और इस विकास में साबरमती में सी प्लेन भी है.
नरेंद्र मोदी ने अपने सीएम रहने के दौर में साबरमती नदी को लेकर बड़ा काम किया और इसे पानी से लबालब किया.