पीएम मोदी ने आखिर क्यों की तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की तारीफ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु की जनता और वहां की सरकार की तारीफ की है. पीएम ने यह तारीफ 44वें शतरंज ओलंपियाड की बेहतरीन मेजबानी करने के लिए की है.
Tamilnadu Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तमिलनाडु (Tamilnadu) की सरकार और वहां के सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) की तारीफ की है. पीएम ने यह तारीफ 44वें शतरंज ओलंपियाड की बेहतरीन मेजबानी करने के लिए की है. उन्होंने भारतीय टीमों को उनके वर्ग में कांस्य पदक जीतने के लिए भी बधाई दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि तमिलनाडु की जनता और सरकार 44वें शतरंज ओलंपियाड के उत्कृष्ट मेजबान रहे हैं. मैं दुनिया का स्वागत करने और हमारी शानदार संस्कृति और मेहमाननवाजी का प्रदर्शन करने के लिए उनकी सराहना करना चाहता हूं.
The people and Government of Tamil Nadu have been excellent hosts of the 44th Chess Olympiad. I would like to appreciate them for welcoming the world and showcasing our outstanding culture and hospitality. @mkstalin
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2022
प्रधानमंत्री ने कहा कि चेन्नई ने हाल ही में संपन्न 44वें शतरंज ओलंपियाड में भारतीय दल ने उत्साहजनक प्रदर्शन किया. मैं भारत की बी टीम (पुरुष) और भारत की ए टीम (महिला) को कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई देता हूं. यह भारत में शतरंज के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है.
The just-concluded 44th Chess Olympiad in Chennai witnessed encouraging performances by the Indian contingent. I congratulate the India B team (Men's) and India A team (Women's) for winning the Bronze Medal. This augurs well for the future of Chess in India.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2022
प्रधानमंत्री ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने व्यक्तिगत पदक जीतने वाले भारतीय दल के सदस्यों को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये शानदार खिलाड़ी हैं जिन्होंने उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ता दिखाई है. उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं. आपको बता दें कि भारत की ‘बी’ टीम ने ओपन वर्ग में कांस्य पदक जीता जबकि महिला वर्ग में भारत ‘ए’ की टीम भी तीसरे स्थान पर रही.
Mumbai Corona Cases: मुंबई में पिछले 24 घंटे में 852 कोरोना केस, कल के मुकाबले 79 फीसदी अधिक मामले
Bihar Politics: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने की कैबिनेट की पहली बैठक, 24 अगस्त को होगा फ्लोर टेस्ट