महू के गुर्जरखेड़ा स्थित एक मकान पर छापामारी कर पुलिस ने 1 करोड़ 33 लाख 66 हजार रूपए का ऑनलाइन सट्टा पकड़ा है. पुलिस ने इस मामले में अबतक 9 लोगों को पकड़ा है, इनमें साफ्टवेयर बनाने वाला साफ्टवेयर इंजीनियर भी शामिल है. वहीं, पुलिस को बैंगलुरु के मास्टर माइंड अजय रतन की तलाश है.


डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुजरखेड़ा स्थित एक मकान में ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मास्टर माइंड अजय के पकड़ाने के बाद देशभर की लिंक सामने आएगी और पता चलेगा कि अलग-अलग राज्यों में उससे कितने लोग जुड़े हैं. अभी जितने भी आरोपी पकड़ाए हैं, उनका रैकेट प्रदेश में काम कर रहा था. अजय की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बना ली गई है.


को-ऑपरेटिव बैंक के अफसरों से पूछताछ करेगी पुलिस


पुलिस ने को-ऑपरेटिव बैंक के अफसरों को पूछताछ के लिए बुलाया है. अफसरों के अनुसार कुछ आरोपियों ने बुलढाना को-ऑपरेटिव बैंक में भी खाते खुलवाए थे. उनके ट्रांजेक्शन को लेकर बैंक के अफसरों से पुलिस पूछताछ करेगी अभी उनकी पेशी नहीं हुई है. अगर वो समय पर सामने नहीं आए तो उन्होंने नोटिस जारी किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक बैंक में जब भी 50 हजार से ज्यादा का लेनदेन होता है तो ग्राहक से पैन कार्ड मांगा जाता है, लेकिन बैंक ने ऐसा नहीं किया है. इसकी भी जांच की जाएगी.


पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा के कारोबार से राजा वर्मा नाम के व्यक्ति ने करोड़ों रुपए कमाए हैं. उसने दो साल में महू व इंदौर में करोड़ों की महंगी प्रापर्टी खरीदी है. कुछ प्रापर्टी परिवार वालों के नाम से भी खरीदी है. शुरुआती जांच में 6 करोड़ रुपए की संपत्ति खरीदने की बात सामने आई है. पुलिस ने बताया कि 1.5 करोड़ रुपए अलग-अलग बैंक खातों पर जमा किया गया है. मामले में पूछताछ की जा रही है.


पकड़े गए युवकों से पूछताछ में पता चला है कि राजा उर्फ लोकेश पिता राजू वर्मा निवासी गुजरखेडा ने चार युवकों को नौकरी पर रखा था, जो ऑनलाईन सट्टा खिलाते थे. इसके अलावा दो अन्य लोग भी ऑनलाईन सट्टे में शामिल थे. पुलिस ने यहां से विकास यादव, जितेन्द्र लोवंशी, हेमंत गुप्ता, सोनू गुप्ता, लोकेश उर्फ राजा वर्मा, पलाश अभिचंदानी, शुभम कलमें, मुकेश अभिचंदानी, मनोज मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है.


 RCB vs KXIP: पंजाब ने बैंगलोर को हराकर इस सीज़न में दर्ज की दूसरी जीत


IPL 2020 MI vs KKR: ऐसी हो सकती है मुंबई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन