दिल्ली: चांदनी चौक हनुमान मंदिर पर विवाद गहराता जा रहा है. इसे लेकर एक बार फिर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने हैं. दरअसल चांदनी चौक में हनुमान मंदिर का स्टील का ढांचा फिर से बनाया गया है जिसमें मूर्ति की स्थापना की गई है.


इस जगह पर किये गये निर्माण को लेकर दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से दिल्ली पुलिस को एक शिकायत दी गई है. हालांकि शिकायत में कहीं मंदिर शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है. चांदनी चौक इलाके के कोतवाली पुलिस थाने में PWD की ओर से दी गई इस शिकायत में लिखा है कि कूचा महाजनी चांदनी चौक रोड पर ज़ोन 3 के पास एक स्टेनलेस स्टील का पहले से बना हुआ ढांचा स्थापित किया गया है.


ढांचा री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की थीम में बाधा उतपन्न कर रहा है- पत्र


18 फरवरी की रात किसी अज्ञात शख्स ने इस ढांचे को इंस्टॉल कर दिया. शिकायत में आगे लिखा है कि ये ढांचा री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की थीम में बाधा उतपन्न कर रहा है और प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है. साथ ही प्रोजेक्ट अथॉरिटी से बिना अनुमति लिये इसे लगा दिया गया. लोक निर्माण विभाग की ओर से दिल्ली पुलिस से इस मामले में आवश्यक एक्शन लेने के लिये कहा गया है.


वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा दिल्ली पुलिस में दी गई शिकायत पर दिल्ली बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा है कि चांदनी चौक सौंदर्य करण योजना के तहत जो प्राचीन हनुमान मंदिर जनवरी 2021 में तोड़ा गया था उसे थोड़ी दूरी पर सेंट्रल वज्र के अविवादित स्थान पर स्थानीय लोगों ने 2 दिन पहले एक मंदिर बनाकर मूर्तियों को पुनर्स्थापित कर दिया था. स्थानीय व्यापारी व नागरिक संगठनों के अलावा दिल्ली बीजेपी कांग्रेस के नेताओं और आपकी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने भी मंदिर में पूजा कर मंदिर की पुनर्स्थापना को समर्थन दिया था.


नया मंदिर पूरी तरह से अविवादित स्थान पर है- पत्र


पत्र में आगे लिखा है कि नया मंदिर पूरी तरह से अविवादित स्थान पर है जिससे न क्षेत्र के ट्रैफिक पर न ही सौंदर्यीकरण में कोई बाधा है. पर आज चांदनी चौक के लोग यह जानकर अचंभित रह गये कि आपकी सरकार के लोक निर्माण विभाग ने पुनर्स्थापित मन्दिर के मामले में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है. अगर आप मन्दिर के साथ हैं तो अविलंब लोक निर्माण विभाग को मन्दिर के विरूद्ध दायर पुलिस प्राथमिकी वापस लेने का आदेश दें और साथ ही मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता वाली धार्मिक समिति को निर्देश दें कि वह पुनर्स्थापित मन्दिर को स्वीकृति दें.


गौरतलब है कि चांदनी चौक के हनुमान मंदिर की दोबारा स्थापना की खबर सुनते ही आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस सभी दलों के नेता चांदनी चौक मंदिर दर्शन करने पहुंच गये थे.


यह भी पढ़ें.


क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताई ये दो बड़ी वजहें


Coal Smuggling Case Live: अभिषेक बनर्जी की पत्नी की बहन को भी सीबीआई ने भेजा नोटिस, कल पूछताछ के लिए बुलाया