(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP C-Voter Survey: उत्तर प्रदेश में बीजेपी को नुकसान का अनुमान, 300 से कम होगा सीटों का आंकड़ा
Assembly Election 2022 ABP C-Voter Survey: विधानसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ सर्वे किया है. सर्वे में जनता का क्या जवाब रहा उससे यहां जानें.
LIVE
Background
ABP C VOTER SURVEY: देश में अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसमें सबसे ज्यादा विधानसभा सीटों वाला राज्य उत्तर प्रदेश भी शामिल है. इसके अलावा उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में भी चुनाव होने हैं. इन चुनावों से पहले जनता की नब्ज टटोलने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ सर्वे किया है.
इस सर्वे में पूछा गया था कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और राज्य सरकारों के प्रदर्शन और मुख्यमंत्रियों के प्रदर्शन से जनता कितनी संतुष्ट है. जानिए इन सभी सवालों पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की जनता ने कितनी संतुष्टि जाहिर की है.
एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने पांचों चुनावी राज्यों का मूड जाना है. इस सर्वे में 107000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 9 अक्टूबर 2021 से 11 नवंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.
ये भी पढ़ें- Punjab AAP Candidate List 2022: आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट जारी की, 10 विधायकों को दोबारा मिला टिकट
Rahul Gandhi on Hindutva: राहुल गांधी बोले- हिंदू और हिंदुत्व अलग-अलग, BJP-RSS की विचारधारा खतरनाक
मणिपुर में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 60
बीजेपी- 25-29
कांग्रेस- 20-24
एनपीएफ- 4-8
अन्य- 3-7
मणिपुर में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 60
बीजेपी-39%
कांग्रेस-33%
एनपीएफ-9%
अन्य-19%
उत्तर प्रदेश - सीटों का अंतर
पार्टी- साल 2017 - सितंबर - अक्टूबर नवंबर
BJP+ 325 - 259-267 241-249 213-221
SP+ 48 - 109-117 130-138 152-160
BSP - 19 - 12-16 15-19 16-20
CONG 7 - 3-7 3-7 6-10
अन्य- 4- 6-10 0-4 2-6
यूपी में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 403
BJP+ 41%
SP+ 31 %
BSP 15%
कांग्रेस- 9%
अन्य-4%
यूपी में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 403
BJP+ 213-221
SP+ 152-160
BSP 16-20
कांग्रेस- 6-10
अन्य- 2-6