बंगाल रैली में अमित शाह ने कहा- 'ममता दीदी के गुंडो ने 130 कार्यकर्ता मारे, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी'
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा में भाजपा के 130 से ज़्यादा कार्यकर्ता मारे गए। ममता दीदी तृणमूल के गुंडों ने हमारे 130 कार्यकर्ताओं को मार डाला है उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. बंगाल की धरती पर ताकत के साथ कमल खिलने वाला है.
कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल दौर पर हैं. आज गृह मंत्री अमित शाह ने नामखाना से 5वीं परिवर्तन यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना कर दिया है. शाह ने दक्षिण 24 परगना जिले में सागर द्वीप के पास काकद्वीप क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित भी किया. यहां शाह ने बंगाल की धरती पर ताकत के साथ कमल खिलने का दावा किया.
रैली में अमित शाह ने कहा, 'टीएमसी का एक ही नारा है, भतीजा बढ़ावा. भतीजे के कल्याण के अलावा टीएमसी के मन में कोई अभिलाषा नहीं है. नरेंद्र मोदी जी का नारा है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा होती है, उसमें 130 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए. ममता दीदी सोचती हैं कि किसी को मार देने से बीजेपी रूक जाए. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ममता दीदी तृणमूल के गुंडो ने हमारे 130 कार्यकर्ताओं को मारा है, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. बंगाल की धरती पर ताकत के साथ कमल खिलने वाला है.'
ममता पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, 'जो गुंडे ममता दीदी की शह पर आज छिपकर बैठे हैं, उनको मैं कहना चाहता हूं कि जहां छिपना है छिप जाओ. बीजेपी की सरकार बनने के बाद पाताल में से भी ढूंढकर आपको जेल में डालेंगे. बंगाल के विकास के लिए मोदी जी ने ढेर सारे पैसे भेजे. मगर ये पैसे दीदी के सिंडिकेट की भेंट चढ़ गए.'
बता दें, दशकों से राजनीतिक रूप से ध्रुवीकृत बंगाल में सीमित उपस्थिति होने के बाद बीजेपी 2019 के आम चुनाव में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुख्य प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरी है. जो टीएमसी की संख्या 22 से महज चार कम है.
ये भी पढ़ें- फिंगर 8 से चीनी सेना का पीछे हटना बड़ी सफलता: उत्तरी सेना के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी Telecom Jobs: टेलीकॉम सेक्टर में पैदा होंगी 40 हजार नौकरियां, सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम