(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या ओवैसी को बीजेपी ने बंगाल चुनाव के लिए खड़ा किया? अमित शाह ने दिया ये जवाब
बंगाल की आबादी करीब 9 करोड़ है. बंगाल में विधानसभा चुनाव में करीब 7 करोड़ 33 लाख वोटर सरकार चुनेंगे. अमित शाह ने बंगाल चुनाव में 294 में से 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है.
पश्चिम बंगाल को इस वक्त चुनावी बुखार चढ़ा हुआ है. चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही बंगाल में ममता बनर्जी से लेकर अमित शाह तक ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. चुनाव प्रचार में बीजेपी और ममता एक दम आमने सामने हैं. ममता बनर्जी लगातार आरोप लगा रही हैं कि असदुद्दीन ओवैसी असल में बंगाल आ नहीं रहे हैं, बल्कि बीजेपी उन्हें लेकर आ रही है.
इस मुद्दे पर इंडिया टुडे के कॉन्क्वेल ईस्ट 2021 में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'इस बात पर कोई यकीन नहीं करेगा. देश के संविधान में हर राजनीतिक पार्टी को अपनी पार्टी का प्रचार करने की आजादी है. फिर वोट देना या न देना, ये जनता का अधिकार है.'
200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा अमित शाह ने बंगाल चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है. चुनाव से पहले गठबंधन के एक सवाल पर अमित शाह ने कहा, 'सभी पार्टी स्वतंत्र हैं. उन्हें अपना गठबंधन किसके साथ करना है, चुनाव कैसे लड़ना है, ये उन्हें देखना है. हम हमारी तैयारी कर रहे हैं. बंगाल की जनता को हमारे साथ जोड़ रहे हैं. इसके लिए मेहनत कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि हमें बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.'
बता दें, ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में इस बार बीजेपी काफी मजबूती के साथ खड़ी है. उधर कांग्रेस और लेफ्ट मिलकर चुनाव लड़ रही है. राज्य में मुख्यतौर पर सत्तारूढ़ टीएमसी का मुकाबला बीजेपी और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन से है. यहां अप्रैल-मई के महीने में चुनाव हो सकते हैं. इसके लिए सभी पार्टियां लगातार रैलियां कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- बंगाल में 'मतुआ' से ममता को मात देने की कवायद? जिसे मतुआ का साथ, उसके सिर पर ताज
क्या बंगाल में लेफ्ट-कांग्रेस को मजबूत कर रही है टीएमसी? बीजेपी ने लगाए ममता और वाम की मिलीभगत के आरोप बंगाल चुनाव में अब पाकिस्तान की एंट्री! जानिए 2014 के बाद कब-कब चुनावों में उठा पाकिस्तान मुद्दा