Sharad Pawar on Amravati Riots: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने अमरावती हिंसा (Amravati Riots) को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है. शरद पवार ने कहा कि देश पर शासन करने वाली पार्टी (बीजेपी) की विचारधारा से जुड़े लोगों ने दंगा किया. उन्होंने अमरावती में दुकानों पर हमला किया और छोटे उद्यमों को जबरन बंद कर दिया. 


एनसीपी प्रमुख ने कहा कि दूसरे राज्य में हुई एक घटना को लेकर अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में दंगे भड़क उठे. इन दंगों में कुछ बुरे लोग शामिल थे. पुलिस इसकी जांच करेगी और सच्चाई सामने आ जाएगी. शरद पवार ने आगे कहा कि लेकिन इन दंगों के जवाब में देश पर शासन करने वाली पार्टी (बीजेपी) की विचारधारा से जुड़े लोगों ने एक और तरह का दंगा किया. उन्होंने अमरावती में दुकानों पर हमला किया और छोटे उद्यमों को जबरन बंद कर दिया. पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में हार के बाद बीजेपी के नेता दिमाग खो बैठे हैं.




क्या है पूरा मामला


बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल ने 13 नवंबर को अमरावती में बंद का आह्वान किया और दोपहर 12 बजे राजकमल चौक पर विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए. बाद में, भीड़ ने इतवारा बाजार और नामुना क्षेत्र जैसे आस-पास के इलाकों में तोड़फोड़ की, दुकानों पर पथराव किया और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. बाद में पुलिस ने अगले चार दिनों के लिए शहर में धारा 144 लागू कर दी.


इस बीच, पुलिस ने बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री डॉ अनिल बोंडे, अमरावती के मेयर चेतन गावंडे, बीजेपी अमरावती ग्रामीण अध्यक्ष निवेदिता चौधरी और अमरावती नगर निगम के नेता तुषार भारतीय को गिरफ्तार किया था. 27 अक्टूबर को त्रिपुरा के पानीसागर में हुई हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में नांदेड़, मालेगांव और अमरावती से ये घटनाएं सामने आईं.


ये भी पढ़ें- AAP के नेताओं को करतारपुर जाने की मंजूरी नहीं, केजरीवाल बोले- ऐसी राजनीति देश के लिए ठीक नहीं


UP Election: Amit Shah देखेंगे ब्रज-पश्चिम, गोरखपुर-कानपुर संभालेंगे JP Nadda, BJP ने बनाया बूथ जीतने का 'ब्लूप्रिंट'