Assembly Election 2021: झारग्राम से CM ममता का केन्द्र पर वॉर, बोलीं- BJP को वोट दिया तो आप नहीं कर पाएंगे अपने ‘धर्म’ का पालन

Assembly Election 2021 LIVE Updates: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुद्दुचेरी में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी घमासान जारी है. इन राज्यों में चुनाव से जुड़ी हर खबर यहां लाइव ब्लॉग में पढिए....

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 17 Mar 2021 11:43 PM
कोलकाता में बीजेपी ऑफिस के बाहर बीजेपी समर्थकों ने प्रदर्शन किया. एक पार्टी समर्थक ने बताया, ''हमारी मांग है कि हमारे हमारे ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष और हमारे नेता बब्बन घोष को कहीं से भी टिकट मिले. उम्मीद हो कि जो लिस्ट आने वाली है उसमें उनका नाम होगा.
झारग्राम रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- "सीपीएम मुझे मारती थी, अब बीजेपी मुझे मारती है. सीपीएम के हमदर्द अब बीजेपी के हो गए हैं. जुल्म के बदले जुल्म नहीं. हम शांति का बंगाल बनाएंगे. "
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारग्राम रैली से केन्द्र पर हमला बोल. ममता ने कहा- “बीजेपी के पक्ष में वोट ना दें नहीं तो आप आपने ‘धर्म’ का पालन नहीं कर पाएंगे. आपको जय श्री राम कहना होगा, आप जय सिया राम नहीं कह पाएंगे. भगवान राम मा दुर्गा की पूजा किया करते थे क्योंकि वह कदम में काफी बड़ी थीं.”
ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे जीवन में कई बार पीटा गया है. पहले CPM मेरे साथ मारपीट करती थी और अब बीजेपी ने भी ऐसा करना शुरू कर दिया है. हालांकि, CPM के लोग अब बीजेपी के लोग हो गए हैं. कुछ गद्दार, लालची लोग भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.'


ममता बनर्जी ने झारग्राम की एक रैली में एलान किया है कि बंगाल में लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगवाई जाएगी. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान सत्ता में आने पर बिहार के लोगों का मुफ्त कोरोना टीकाकरण करने का वादा किया था. लेकिन क्या उन्होंने टीके उपलब्ध कराए हैं? नहीं, उन्होंने नहीं किया, उन्होंने जनता से झूठ बोला.'
असम, केरल और तमिलनाडु चुनाव के लिए बीजेपी के कुछ उम्मीदवारों की लिस्ट


जावडेकर बोले- ममता के इशारे पर हुआ आंबेडकर सम्मान यात्रा पर हमला

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में बीजेपी की ओर से निकाली गई डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान यात्रा पर हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर करारा हमला बोला है. उन्होंने घटना के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि बगैर उनके इशारे के बंगाल में कुछ नहीं होता. ममता के दिशा-निर्देश पर ही टीएमसी के गुंडों ने आंबेडकर सम्मान यात्रा पर हमला किया और तोड़फोड़ की.
असम विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा
असम विधानसभा के छह अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी के सहयोगी दल यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल), आठ दलों के महागठबंधन में शामिल बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) और नव गठित रैजोर दल ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. यूपीपीएल ने आठ उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की घोषणा की है जिसमें राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं पार्टी के संस्थापक उर्खाव ग्वरा ब्रह्म को चापागुड़ी (एसटी), प्रतिष्ठित कारोबारी मनरंजन ब्रह्म को कोकराझार पश्चिम (एसटी) और एबीएसयू के पूर्व महासचिव लॉरेंस इस्लारी को कोकराझार पूर्व (एसटी) सीट से उम्मीदवार बनाया है.
MDMK ने चेन्नई में अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया

वलयार की नाबालिग बहनों की मां मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेगी
2017 में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं दो नाबालिग लड़कियों की मां ने केरल के मुख्यमंत्री के विरुद्ध धर्मदम से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसपर केरल सीएम पिनराई विजयन ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा उक्त महिला के साथ खड़ी रही और कभी उसे ठेस नहीं पहुंचने दी.
तमिलनाडु चुनाव के लिए कांग्रेस ने की चार और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चार और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. इसके साथ ही द्रमुक नीत पंथनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन में कांग्रेस को आवंटित सभी 25 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. पार्टी ने कोलचेल से जे जी प्रिंस और विलवनकोड से एस विजयधारानी को उम्मीदवार बनाया है.
अमित शाह आज असम दौरे पर रहेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज असम दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे माजुली और सदिया में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल के बाहर असम में तीन चुनावी जनसभा करेंगे. योगी की पहली जनसभा असम के होजाई में दोपहर 12:20 बजे होगी, दूसरी जनसभा कलाई गांव में दोपहर 2.30 बजे होगी और तीसरी रैली रंगिया में दोपहर 3:30 बजे होगी.
आज ममता की पहली रैली 12 बजे होगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी आज झारग्राम में दो रैली को संबोधित करेंगी. ममता झारग्राम में लालगढ़ में दोपहर 12 बजे और गोपिबल्लवपुर में दोपहर 2 बजे रैली करेंगी. दोपहर 12 बजे लालगढ़ में और दोपहर 2 बजे गोपिबल्लवपुर में होगी.
तृणमूल कांग्रेस आज अपना घोषणापत्र
ममता बनर्जी आज झारग्राम में दो रैलियों को संबोधित करने के बाद इसी दिन कोलकाता लौटेंगी और शाम को करीब 4 बजे के आसपास घोषणापत्र जारी कर सकती हैं. टीएमसी का घोषणापत्र सबसे पहले 11 मार्च को जारी होना था, लेकिन ममता बनर्जी के चोटिल होने के बाद कार्यक्रम को 14 मार्च के लिए टाल दिया गया था. अब टीएमसी ने इस एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है.
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज शाम 6 बजे से
बंगाल की बची हुई सीटों के लिए बीजेपी सीईसी की बैठक शाम 6 बजे बीजेपी कार्यालय में होगी. बैठक में उम्मीदवारों के नामों को फाइनल किया जा सकता है. जबकि उससे पहले सुबह 11 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर सुबह 11 बजे कोर कामेटी की बैठक हो सकती है.

बैकग्राउंड

Assembly Election 2021 LIVE: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुचेरी में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक मतदान और दो मई को चुनावी नतीजे आएंगे. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रैलियों का दौर भी जारी है, जहां सभी पार्टियों एक-दूसरे पर जमकर बरस रहे हैं.


 


असम में तीन चरण में चुनाव
असम में कुल 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 12 जिलों की 47 विधानसभा सीटों में वोट पड़ेंगे. 27 मार्च को मतदान होगा और दो मई को नतीजे आएंगे. 13 जिलों की 39 विधानसभा सीटों का चुनाव दूसरे चरण में होगा. दूसरे चरण की अधिसूचना पांच मार्च को जारी होगी, एक अप्रैल को मतदान और दो मई को नतीजे आएंगे. तीसरे चरण में 12 जिलों की 40 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा. इस चरण की अधिसूचना 12 मार्च को जारी होगी.


 


बंगाल में 8 चरण
पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव होंगे. दो मार्च को पहले चरण की अधिसूचना जारी हो चुकी है, अब 27 मार्च को मतदान होगा, दो मई को नतीजे आएंगे. इसी तरह दूसरे चरण में बांकुरा, पश्चिम मेदिनीपुर सहित चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए एक अप्रैल को मतदान होगा. बंगाल में तीसरे चरण की अधिसूचना 12 मार्च को जारी हो गई, अब छह अप्रैल को मतदान होगा. तीसरे चरण में कुल 31 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. चौथे चरण की पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना 16 मार्च को जारी हो गई और 10 अप्रैल को मतदान होगा.


 


पांचवें चरण की 45 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना 23 मार्च को जारी होगी, मतदान 17 अप्रैल को होगा. छठें चरण की अधिसूचना 26 मार्च को जारी होगी, मतदान 22 अप्रैल को होगा. छठें चरण में कुल चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे. सातवें चरण की अधिसूचना 31 मार्च को जारी होगी, 26 अप्रैल को मतदान होगा. सातवें चरण में 36 सीटों पर चुनाव होंगे. इसी तरह आठवें चरण की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी अधिसूचना 31 मार्च को जारी होगी और मतदान 29 अप्रैल को होगा. सभी चरणों के नतीजे एक साथ दो मई को आएंगे.


 


केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में सिर्फ एक चरण
केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में सिर्फ एक चरण में ही चुनाव कराए जाएंगे. तीनों राज्यों के लिए 12 मार्च को अधिसूचना जारी होई. 19 मार्च तक नामांकन किए जा सकेंगे. छह अप्रैल को तीनों राज्यों में एक साथ मतदान होगा और दो मई को चुनाव नतीजे आएंगे. तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों, केरल में 140 और पुदुचेरी में 30 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे.



ये भी पढ़ें-
ममता बनर्जी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब, कहा- नहीं हुआ नियमों का उल्लंघन

बटला हाउस एनकाउंटर केस का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने पूछा- राजनीति कब छोड़ रही हैं ममता बनर्जी?

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.