कोलकाता: जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुटी ममता बनर्जी पर वैसे तो सभी सीटों की जिम्मेदारी है, लेकिन उनकी खास नजर नंदीग्राम पर बनी हुई है. क्योंकि इस सीट पर उनका मुकाबला अधिकारी परिवार से है. जिनका नंदीग्राम पर कई सालों से दबदबा है. ममता ने शुभेंदु अधिकारी को उनके गढ़ में घेरने के लिए खास प्लान बनाया है.
पूर्वी मिदनापुर में ममता बनर्जी 3 दिन में 9 रैलियां करेंगी. पहले नंदीग्राम में 2 दिन तक प्रचार करने की योजना थी. नंदीग्राम पूर्वी मिदनापुर जिले में ही एक विधानसभा सीट है. लिहाजा नंदीग्राम और उसके आसपास की सीटों पर भी ममता ने पूरी ताकत झोंक दी है. ममता बनर्जी से आज से 21 मार्च तक पूर्वी मिदनापुर में ही रहेंगी. इस दौरान वो कई धार्मिक स्थलों पर भी जाएंगी.
ममता का आज का कार्यक्रम
- 12.30 बजे पूर्वी मिदनापुर के एगरा में रैली को संबोधित करेंगी
- 2 बजे पूर्वी मिदनापुर के पटाशपुर में रैली को संबोधित करेंगी
- 3.15 बजे पूर्वी मिदनापुर के तंलुक में रैली को संबोधित करेंगी
शुभेंदु नंदीग्राम में 5 जगहों पर करेंगे प्रचार
खुद को नंदीग्राम का भूमिपुत्र कहने वाले शुभेंदु अधिकारी भी ममता को मात देने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. आज शुभेंदु नंदीग्राम में 5 जगहों पर प्रचार करेंगे. इस दौरान वो एक किसान के घर जाकर खाना भी खाएंगे. पूर्वी मिदनापुर की 16 सीटों में से 13 पर टीएमसी का कब्जा है. इनमें से नंदीग्राम सीट पर पिछली बार शुभेंदु अधिकारी जीते थे.
आज नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी का कार्यक्रम
- 10.30 बजे से 11.30 बजे – नंदीग्राम ब्लॉक 2- पब्लिक रिलेशन
- 11.30 AM to 12.30 PM- नंदीग्राम, अमदाबाद, पब्लिक रिलेशन
- 12.30 PM to 2.30 PM- नंदीग्राम , अमदाबाद, किसान के यहां लंच करेंगे,
- 2.30 PM to 4.00 PM- नंदीग्राम के खोदमबरी में कार्यंक्रम करेंगे
- 4.00 PM to 6.00 PM- नंदीग्राम के खरीरबाजारग में कार्यक्रम में भाग लेंगे
ये भी पढ़ें-
नंदीग्राम में ममता को ‘चोट’ और पीएम मोदी की रैली का बंगाल चुनाव पर होगा कितना असर?
CM केजरीवाल को ममता बनर्जी का पत्र, GNCTD संशोधन बिल को बताया संघीय ढांचे पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'