नई दिल्ली: बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने लॉ एंड ऑर्डर पर अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद केंद्र ने रिपोर्ट मांगी थी. राज्यपाल की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय में बैठक होने वाली है. 19 और 20 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह भी बंगाल जाने वाले हैं. वहीं आज पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं.


जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार की सुबह उस समय हमला हुआ जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने डायमंड हार्बर जा रहे थे. इस दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता घायल हो गए. बुलेट प्रूफ कार में सवार नड्डा को हालांकि कोई नुकसान नहीं पहुंचा. डायमंड हार्बर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी करते हैं.


घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ताओं ने दक्षिण 24 परगना जिले में सिराकुल के पास सड़क को अवरुद्ध कर दिया. उनमें से कुछ के हाथों में लाठी-डंडे, लोहे की छड़ें और पत्थर थे. पुलिस ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो वे भाजपा और मीडिया के खिलाफ नारे लगाते हुए पुलिस से झगड़ने लगे.


बंगाल में कई स्थानों पर किया प्रदर्शन
जेपी नड्डा के काफिले पर उत्तर 24 परगना जिले में हुए हमले के विरोध में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों और जिलों में गुरुवार को प्रदर्शन किया. जादवपुर थाना के पास एससी मलिक रोड, एसप्लानेड इलाके, केष्टोपुर और चिंगरीघाटा में प्रदर्शन किया गया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य में 'बिगड़ती कानून व्यवस्था' की स्थिति के खिलाफ नारेबाजी की.


भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और 'सत्तारूढ़ दल के गुंडों' द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर बढ़ रहे कथित हमले की घटनाओं से उन्हें अवगत कराया था.


वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, "बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा."


ये भी पढ़ें-
BJP नेताओं पर हमले के बीच दो दिन के दौरे पर बंगाल जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह, ममता सरकार से मांगी है रिपोर्ट

कोरोना अपडेट: 4 दिन में दूसरी बार 30 हजार से कम नए केस आए, देश में अबतक 98 लाख लोग संक्रमित