कोलकाता: बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने के मकसद से आज कोलकाता में टीएमसी की अहम बैठक होने वाली है. दोपहर 12 बजे टीएमसी भवन में आज होने वाली बैठक में अभिषेक बनर्जी, फिरहाद हाकिम समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे. टीएमसी शुक्रवार को यानी की कल दोपहर करीब 2 बजे सभी 294 उम्मीदवारों की लिस्ट एक साथ जारी कर सकती है.


दरअसल, ममता बनर्जी को करीब से जानने वाले लोग कहते हैं कि दीदी शुक्रवार का दिन लकी मानतीं है. इससे पहले साल 2016 विधानसभा चुनाव में भी एक शुक्रवार को ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी. इस बार ये लिस्ट कालीघाट से जारी की जाएगी.


पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चुनावी घोषणापत्र अगले सप्ताह के शुरुआत में जारी किए जाने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पिछले चुनावों की तरह उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेंगी.


9 मार्च को घोषणापत्र
टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'हमने 27 फरवरी को मतदान की तारीखों की घोषणा से पहले ही मसौदा सूची तैयार कर ली थी. हमने शुरू के चरणों में लिस्ट जारी करने का फैसला किया था. हालांकि अब पार्टी प्रमुख द्वारा 294 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट 5 मार्च को घोषित की जाएगी.' उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा अपना घोषणापत्र 9 मार्च को जारी किये जाने की उम्मीद है.


टीएमसी के सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट से ऐसे वर्तमान विधायकों के नाम हटाने का फैसला किया है जो 80 साल या उससे अधिक आयु के हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की योजना युवाओं, महिलाओं और ऐसे नेताओं को उम्मीदवार बनाने की है जिनकी स्वच्छ छवि और उनके क्षेत्रों में स्वीकार्यता है.


ये भी पढ़ें-
Sasikala Quits Politics: शशिकला के फैसले पर भतीजे दिनाकरन बोले- AMMK मेरे नेतृत्व में लड़ेगी चुनाव


विधानसभा चुनाव 2021: BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, उम्मीदवारों की पहली सूची पर होगा मंथन