Lalu Yadav on Bihar CM Nitish Kumar: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य पर कहा है कि नीतीश कुमार को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए. 


लालू यादव ने नीति आयोग की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा-स्वास्थ्य में बिहार फिसड्डी है. जो विकास का नारा देते थे, अब नीति आयोग की ये रिपोर्ट आई है. नीतीश कुमार को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक में पिछड़ रहा है. विकास का नारा देते थे, अब ये रिपोर्ट आई है. चुल्लू भर पानी में नीतीश कुमार को डूब जाना चाहिए. 






तेजस्वी ने भी साधा था निशाना


लालू से पहले उनके बेटे तेजस्वी यादव ने भी नीति आयोग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट किया कि नीतीश के 16 साल, बिहार सबसे बदहाल. उन्होंने आगे लिखा कि नीति आयोग की दूसरी रिपोर्ट के 7 सूचकांकों में भी बिहार की सबसे बुरी और खराब स्थिति है. डबल इंजन सरकार के पास कोई तार्किक जवाब नहीं. तेजस्वी यादव ने लिखा कि जब राज्यहित में तथ्य,तर्क और सच्चाई के साथ सवाल पूछता हूं तो धरा के सबसे ज्ञानी 16 वर्षीय मुख्यमंत्री भड़क जाते हैं.


ये भी पढ़ें- Rakesh Tikait ने Asaduddin Owaisi को बताया बेलगाम सांड, कहा- हैदराबाद में ही बांधकर रखो


RSS प्रमुख मोहन भागवत ने उठाया बंटवारे का मुद्दा, कहा- जो खंडित हुआ उसको फिर से अखंड बनाना पड़ेगा