Arvind Dharmapuri statement on KCR: तेलंगाना के निजामाबाद से भारतीय जनता पार्टी(BJP) के सांसद अरविंद धर्मपुरी(Arvind Dharmapuri) ने राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) पर  विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केसीआर की राजनीतिक मौत आई है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) से पंगा ले रहे हैं. 


अरविंद धर्मपुरी ने मंगलवार को कहा, 'जब गीदड़ की मौत आती है, तो वह शहर की तरफ भागता है. केसीआर (तेलंगाना के मुख्यमंत्री) की राजनीतिक मौत आई है, तो वह मोदी से ‘पंगा’ ले रहे हैं और मोदी सरकार के बारे में गलतबयानी कर रहे हैं.' अरविंद धर्मपुरी ने यह बयान के चंद्रशेखर राव के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दी है. दरअसल, केसीआर ने कहा था कि जब वह बीजेपी का समर्थन नहीं करते हैं, तो वे (बीजेपी वाले) उन्हें (केसीआर को) राष्ट्रद्रोही बताना शुरू कर देते हैं.






बीजेपी भी लोगों के खिलाफ बोलने पर उन्हें अर्बन नक्सली करार देती है। मैं एक आसान सा सवाल पूछ रहा हूं कि केंद्र राज्य के उबले चावल खरीदेगा या नहीं? केसीआर ने यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अगर कोई बोलता है, तो वे उन लोगों को अर्बन नक्सली कहना शुरू कर देते हैं.


तेलंगाना के सीएम ने आगे कहा कि मैं एक साधारण सा सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या केंद्र सरकार राज्य की सरकार से आधे पके चावल खरीदेगी या नहीं? तेलंगाना के सीएम केसीआर के इसी बयान पर अरविंद धर्मपुरी ने उनके खिलाफ यह विवादित बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केसीआर पर ये बयान दिया. 


ये भी पढ़ें- Sushen Mohan Gupta: कौन है सुशेन मोहन गुप्ता? बीजेपी ने Rafale Scam में उछाला है इस बिचौलिए का नाम


Jammu Kashmir: आतंक पर बड़े प्रहार की तैयारी! पिछले एक महीने में जम्मू-कश्मीर भेजे गए 3 हजार जवान