एक्सप्लोरर
कोरोना संकट के बीच बिहार चुनाव के लिये बीजेपी की नयी रणनीति, ‘सप्तर्षि योजना’ से होगा डिजिटल प्रचार
बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधान सभा का कार्यकाल खत्म होगा और उसी दौरान चुनाव होने हैं. हालांकि कोरोना के कारण अभी ये साफ नहीं है कि चुनाव अपने वक्त पर होंगे या लंबित होंगे.
![कोरोना संकट के बीच बिहार चुनाव के लिये बीजेपी की नयी रणनीति, ‘सप्तर्षि योजना’ से होगा डिजिटल प्रचार bjp prepares for Bihar assembly elections new strategy for digital campaigning keeping social distancing कोरोना संकट के बीच बिहार चुनाव के लिये बीजेपी की नयी रणनीति, ‘सप्तर्षि योजना’ से होगा डिजिटल प्रचार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/03105655/PM-Modi-Amit-Shah-JP-Nadda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जेपी नड्डा, पीएम मोदी और अमित शाह (फोटो-PTI)
कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी कई महीने पहले से ही अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई है और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पार्टी इस बार डिजिटल प्रचार को प्रमुखता देगी. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कोविड-19 के कारण अब काफी समय तक सामाजिक दूरी का पालन करना होगा. ऐसे में पार्टी की, बड़ी बड़ी रैलियों के स्थान पर फेसबुक लाइव, व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब लाइव का उपयोग प्रभावी तरीके से करने की तैयारी है.
बीजेपी ने राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं और हर बूथ पर ‘‘सप्तर्षि योद्धाओं’’ के जरिये डिजिटल प्रचार कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रही है.
बिहार कोर कमेटी के साथ नड्डा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
बिहार में वैसे तो बीजेपी और जेडीयू के अलग अलग चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर चुनाव प्रभारियों को तैनात कर और हर बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं के नेटवर्क को सक्रिय करके यह स्पष्ट संकेत देने का प्रयास कर रही है कि वह 2015 विधानसभा चुनाव की हर कमी को दूर करना चाहती है. 2015 के चुनाव में बीजेपी को आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस महागठबंधन से पराजित होना पड़ा था.
बहरहाल, बिहार में बीजेपी की चुनावी तैयारियों को गति प्रदान करने के लिये बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश कोर कमेटी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लगभग तीन घंटे तक चर्चा की थी.
राज्य में अभी जेडीयू-बीजेपी-एलजेपी गठबंधन की सरकार है जहां उसका मुकाबला आरजेडी, कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन से होने की संभावना है. हाल ही में बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि राज्य में बीजेपी गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा.
पार्टी के एक महासचिव ने ‘भाषा’’ को बताया, ‘‘लॉकडाउन खुलने के बाद भी राजनीतिक रैली, जनसभा, आंदोलन, चुनाव प्रचार और वोट मांगने के तरीकों में सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा क्योंकि परंपरागत रूप से इन गतिविधियों में सामाजिक दूरी का पालन कठिन है. ऐसे में बीजेपी टेक्नोलॉजी आधारित प्रचार और जनसभा की तैयारी करने में लगी है.’’
क्या है सप्तर्षि मंडल?
पार्टी के ही एक अन्य वरिष्ठ नेता ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी बूथ संगठन को मजबूत करने पर खास जोर दे रही है, इसके लिये वह ‘‘सप्तर्षि मंडल’’ का नेटवर्क तैयार कर रही है. बूथ स्तर पर फेसबुक-व्हाट्सएप ग्रुप का संचालन भी इन्हीं योद्धाओं और बूथ प्रहरियों के जरिये होगा.
दरअसल, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश के सभी बूथों पर सात लोगों की एक समिति गठित करने को कहा गया है. इस बूथ स्तरीय समिति को ‘‘सप्तर्षि’’ का नाम दिया है. इस बूथ समिति में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के एक एक प्रतिनिधि को शामिल किया गया है. इस समिति में युवा और महिलाओं को भी शामिल किया जा रहा है.
प्रदेश बीजेपी के एक अन्य नेता ने बताया कि हम बिहार चुनाव को लेकर हर बूथ पर पार्टी का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर जोर दे हैं, जिसमें 'बूथ प्रहरी' और ‘सप्तर्षि’ एडमिन होगा और अभियान के संबंध में सभी प्रमुख यहां जानकारी साझा की जाएंगी.” उन्होंने कहा कि ‘सप्तऋषि कार्यक्रम’ एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके जरिये समाज के हर तबके के लोगों को हम अपने साथ जोड़ रहे हैं. इस कार्यक्रम में सामाजिक सद्भाव का भी ख्याल रखा गया है.
अक्टूबर-नवंबर में होगा विधान सभा का कार्यकाल पूरा
उन्होंने बताया कि इसके अलावा फेसबुक लाइव और यूट्यूब लाइव के माध्यम से प्रचार कार्य किया जायेगा.
गौरतलब है कि बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधान सभा के चुनाव होने हैं. हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से चुनाव समय पर हो पाएगा या नहीं, इस पर संशय है.
बिहार में बीजेपी की चुनावी तैयारियों पर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर. संजय जायसवाल के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंगल पाण्डेय, पूर्व सांसद डॉक्टर सीपी ठाकुर, केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विन चौबे के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आदि ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में एंबुलेंस के रूप में ओला की 110 और उबर की 91 टैक्सियां दौड़ेंगी, केजरीवाल सरकार का फैसला
Coronavirus: इंदौर में संक्रमितों की संख्या 3,000 के पार, 114 मरीजों की मौत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion