BJP Reacts on Uddhav Thackeray Statement: विजयदशमी का दिन शिवसेना के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. इस दिन शिवसेना प्रमुख अपने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने अपने पूरे भाषण में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निशाने पर लिया.


उद्धव ठाकरे ने साथ ही केंद्रीय एजेंसियों की भूमिका पर सवाल खड़े किए और एनसीबी को निशाने पर लिया. उद्धव ठाकरे ने एनसीबी पर निशाना साधा तो बीजेपी जांच एजेंसी के समर्थन में उतर गई है. बीजेपी के नेता राम कदम ने उद्धव ठाकरे से पूछा कि एनसीबी ने ऐसा क्या किया है कि वह मुख्यमंत्री के निशाने पर है. आखिर ऐसा क्या है कि ये नेता अधिकारियों का मनोबल कम कर रहे हैं.


एनसीबी पुड़िया पकड़ने में व्यस्त- उद्धव ठाकरे


बता दें कि उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को अपने कार्यक्रम में एनसीबी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि वह केवल सेलिब्रिटीज को निशाने पर लेती है. उनपर नजर रखती है. उन्हें पकड़ती है. मुंबई में एनसीबी की सक्रियता को लेकर उन्होंने पूछा कि क्या मुंबई में ही ड्रग्स मिलता है. गुजरात में पोर्ट पर करोड़ों की ड्रग्स मिली और यहां एनसीबी पुड़िया पकड़ने में व्यस्त है.


उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस करोड़ों का ड्रग्स पकड़ती है और एनसीबी पुड़िया की बरामदगी में लगी है. उद्धव ठाकरे के एनसीबी पर किए गए हमले पर राम कदम ने एनसीबी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ड्रग्स माफिया का समर्थन क्यों कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- 


Drugs Case: Nawab Malik का NCB से सवाल- कौन है Fletcher Patel? बॉलीवुड को बदनाम करने की हो रही कोशिश


Aryan Khan Video Call: पापा Shah Rukh और मम्मी Gauri को देखते ही बिलख कर रोने लगे आर्यन खान, ऐसी थी तीनों की हालत