Sambit Patra on Congress: कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की शनिवार को हुई बैठक में जम्मू कश्मीर को लेकर देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की नीति पर सवाल उठाए गए. कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले कार्यसमिति के स्थायी सदस्य तारिक हामिद कर्रा ने पटेल की नीतियों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कश्मीर पर उनका रुख उदासीन था. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने त्वरित पहल नहीं की होती तो कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे में चला जाता. तारिक हामिद कर्रा के इस बयान पर  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा. 


उन्होंने कहा, 'सरदार पटेल के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करके कांग्रेस ने अपनी बैठक से ना केवल भ्रम बल्कि पाप किया है. बीजेपी जानना चाहती है कि क्या इस तरह के शब्दों के प्रयोग के लिए तारिक हामिद कर्रा को बैठक से निकाला गया था.' संबित पात्रा ने कहा कि हिंदुस्तान को अखंड रखने में सरदार पटेल की अहम भूमिका रही है. जो देश के लोकप्रिय नेता रहे हैं, उन्हें CWC की बैठक में विलेन के रूप में पेश किया जा रहा था, उस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी मौजूद थे, क्या उनकी तरफ से ये प्रश्न उठा कि इस प्रकार पटेल साहब को नहीं कहा जाना चाहिए.  


'सरदार पटेल का अपमान किया गया'


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'तारिक हामिद कर्रा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, वो कश्मीर से आते हैं. उन्होंने सरदार पटेल को लेकर प्रश्न खड़ा किया. CWC की बैठक में राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में स्थापित करना ही तारिक हामिद का उद्देश्य था. उन्होंने बैठक में खड़े होकर पूछा भी कि कौन लोग राहुल गांधी को अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं. इसी प्रकरण में उन्होंने कहा कि ये सधारण परिवार नहीं है.'


संबित पात्रा ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में उन्होंने सरदार पटेल को नीचा करके बताया.  एक परिवार ने सब कुछ किया और बाकी किसी ने कुछ नहीं किया, ये किस प्रकार की मानसिकता है. आखिर कांग्रेस क्या कहना चाहती है. संबित पात्रा ने आगे कहा कि सरदार पटेल जिन्ना के साथ मिले हुए थे, ऐसे शब्दों का प्रयोग करके कांग्रेस ने अपनी बैठक से ना केवल भ्रम बल्कि पाप किया है. बीजेपी जानना चाहती है कि इस तरह के शब्दों के प्रयोग के लिए क्या तारिक हामिद कर्रा को बैठक से निकाला गया. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार को ऊपर दिखाने के लिए किसी को भी अपमानित कर सकती है. बीजेपी विकास की राजनीति कर रही है तो कांग्रेस भ्रम फैलाने की राजनीति कर रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Kashmir Target Killings: जम्मू कश्मीर में आम नागरिकों की हत्या के बीच एक्शन में सरकार, गृहमंत्री ने बुलाई बड़ी बैठक


NCB में आर्यन खान की हुई काउंसलिंग, समीर वानखेड़े से कहा- एक दिन कुछ ऐसा करूंगा जिससे आपको गर्व होगा