Budget 2022: बजट पेश होने से ठीक पहले पी चिदंबरम का ट्वीट - इकनॉमिक सर्वे की खबरों से गायब है विपक्ष
Economic survey: पी चिदंबरम ने इकनॉमिक सर्वे का जिक्र करते हुए कहा कि, "अगर आप आर्थिक सर्वेक्षण के बाद अगली सुबह कुछ अखबार पढ़ेंगे तो आप आखिर में इस नतीजे पर पहुंचेंगे कि भारत में कोई विपक्ष नहीं है.
Budget 2022 P Chidambaram: बजट से ठीक पहले पेश हुए इकनॉमिक सर्वे ने बताया कि पिछले एक साल में हमारी अर्थव्यवस्था का क्या हाल रहा और आने वाले साल में क्या उम्मीद लगाई जा सकती है. अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं. लेकिन इससे ठीक पहले पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने मीडिया पर कटाक्ष किया है.
अखबारों में कोई विपक्ष नहीं
पी चिदंबरम ने इकनॉमिक सर्वे का जिक्र करते हुए कहा कि, "अगर आप आर्थिक सर्वेक्षण के बाद अगली सुबह कुछ अखबार पढ़ेंगे तो आप आखिर में इस नतीजे पर पहुंचेंगे कि भारत में कोई विपक्ष नहीं है और कमजोर विपक्ष होने के बावजूद उसका अर्थव्यवस्था पर कोई राय या विचार नहीं है."
On the morning after the Economic Survey, if you read some newspapers, you will come to the conclusion that there is no Opposition in India
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 1, 2022
And, even if there is a feeble Opposition, it has no views on the economy
चिदंबरम ने जीडीपी पर उठाए थे सवाल
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम अर्थव्यवस्था को लेकर हमेशा से बोलते रहे हैं. सोमवार 31 जनवरी को जब आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया तो इसके बाद भी चिदंबरम ने कई ट्वीट कर बताया कि अर्थव्यवस्था कहां जा रही है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में बताया था कि, बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि, 31-3-2022 को हमारी जीडीपी उसी स्तर पर है, जिस स्तर पर 31-3-3020 को थी. इसका मतलब है कि 31-3-2020 को हम जहां पर थे, वहां पहुंचने में हमें दो साल लग गए हैं.
ये भी पढ़ें -