Congress on China: गलवान घाटी में तिरंगा फहराते जवानों की तस्वीर शेयर कर कांग्रेस ने पूछा - चीन पर क्यों चुप है मोदी सरकार?
Galwan valley: कांग्रेस ने एक बार फिर चीन सीमा विवाद को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है. इसके लिए राहुल गांधी ने गलवान घाटी की फोटो शेयर की.
![Congress on China: गलवान घाटी में तिरंगा फहराते जवानों की तस्वीर शेयर कर कांग्रेस ने पूछा - चीन पर क्यों चुप है मोदी सरकार? Congress ask question to PM Modi Govt over India China tension Pangong Tso lake construction Rahul Gandhi Congress on China: गलवान घाटी में तिरंगा फहराते जवानों की तस्वीर शेयर कर कांग्रेस ने पूछा - चीन पर क्यों चुप है मोदी सरकार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/3b17f12217d83c8d90179b26cdddc999_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India China Despute: भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. नए साल पर गलवान घाटी में तिरंगा हाथों में लिए कुछ जवानों की तस्वीर सामने आई थी. जिसे लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी और सरकार को निशाने पर लिया. राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने इस फोटो को शेयर करते हुए चीन को लेकर पीएम मोदी से कड़े सवाल किए.
कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछा सवाल
भारतीय सीमा के नजदीक चीन लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर रहा है, अरुणाचल और कुछ अन्य इलाकों में चीनी निर्माण की तस्वीरें पिछले दिनों सामने आई थीं. लेकिन हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि चीन अब पैंगोंग त्स्यो लेक पर पुल बनाने जा रहा है. अब कांग्रेस ने इसी को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस ने कहा है कि, "दोनों पक्षों (भारत-चीन) में डिसइंगेजमेंट के दावों को बीच, चीन पैंगोंग त्स्यो लेक के नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में पुल बनाने का काम कर रहा है. मई 2020 से चीन लगातार आक्रामक रुख अपना रहा है, लेकिन इस पर पीएम मोदी चुप क्यों हैं? क्या राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता कुछ नहीं है?"
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी गलवान घाटी की फोटो शेयर कर सरकार को घेरने की कोशिश की. इस तस्वीर में भारतीय सेना के जवान गलवान घाटी में तिरंगे के साथ दिख रहे हैं. इसे शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, "भारत की पवित्र भूमि पर हमारा तिरंगा ही फहराता अच्छा लगता है." कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से भी इस फोटो को शेयर किया गया है.
भारत की पवित्र भूमि पर हमारा तिरंगा ही फहराता अच्छा लगता है।#JaiHind #Galwan pic.twitter.com/NljDZiYLJx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 5, 2022
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने चीनी निर्माण को लेकर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि पीएम को इस पर चुप्पी तोड़नी चाहिए. राहुल ने कहा था कि, हमारे लोग, हमारी जमीन और हमारी सीमाएं इससे बेहतर सम्मान की उम्मीद करते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)