Ghulam Nabi Azad on Salman Khurshid Statement: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) द्वारा अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम से करने को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की तुलना ISIS से करना तथ्यात्मक रूप से गलत है.
गुलाम नबी आजाद ने बयान जारी करते हुए कहा कि राजनीतिक विचारधारा के तौर पर हम हिंदुत्व से सहमत नहीं हो सकते, क्योंकि यह हिंदू धर्म के मिली जुली संस्कृति से अलग है, लेकिन इसकी तुलना जिहादी इस्लाम और आईएसआईएस से करना तथ्यात्मक रूप से गलत है.
बता दें कि सलमान खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम से की है. उन्होंने हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है. हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो कि हर तरीके से आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है.
सलमान खुर्शीद को मिला कांग्रेस का साथ
गुलाम नबी आजाद ने जहां सलमान खुर्शीद के बयान को गलत बताया है तो वहीं कांग्रेस ने सलमान खुर्शीद का बचाव किया है. पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि लेखक की अपनी सोच है. उनको अपनी किताब में क्या लिखना है ये उनका अधिकार है. मुझे नहीं लगता है कि सलमान खुर्शीद ने कुछ गलत लिखा है. जिस हिंदुत्व की बात कर रहे हैं वो RSS का हिंदुत्व है, जिसके साथ हमारी लड़ाई है.
वहीं बीजेपी की बात करें तो उसने सलमान खुर्शीद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस की पाठशाला ही ऐसी है. ऐसी बेवकूफी भरी बातों का कोई मतलब नहीं है.
ये भी पढ़ें- India-China Ties: पेंटागन की रिपोर्ट पर भारत की दो टूक, कहा- चीन के बेबुनियाद दावों को कभी स्वीकार नहीं किया