Priyanka Gandhi to Visit Lalitpur: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार(29 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश के ललितपुर के दौरे पर रहेंगी. वह यहां पर किसान परिवारों से मुलाकात करेंगी. प्रियंका किसान परिवारों से मुलाकात कर खाद की किल्लत का मुद्दा उठाने की कोशिश करेंगी. ललितपुर में किसान की कथित तौर पर खाद के लिए लगी लाइन में मौत हो गई थी. प्रियंका मृतक किसान के परिजनों से भी मिलेंगी.


बता दें कि ललितपुर समेत पूरे बुन्देलखंड में खाद की भयंकर किल्लत है. खाद की किल्लत के चलते कई किसानों की मौत हुई है. एक किसान ने आत्महत्या भी की है. दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने abp न्यूज से बातचीत की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राहत से जुड़े सबसे ज्यादा कार्य कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया है. 


'सरकार उद्योगपति मित्रों की बात सुनती है'


बीजेपी आरोप लगाती है कि कोरोना काल में कांग्रेस आइसोलेट थी? इस सवाल पर प्रियंका ने कहा कि आइसोलेट में तो बीजेपी थी. वो जनता की बात नहीं सुनते ना ही उनके पास जाते हैं. सबने देखा है कि किसानों को कैसे कुचला गया. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि किसानों इन महीने से आंदोलन कर रहे हैं, उनकी कोई नहीं सुन रहा है. ये उद्योगपति मित्रों की बात सुनते हैं. बीजेपी दलित, गरीब, महिला और किसानों की नहीं सुनती है. उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान किसानों की समस्याओं पर नही है.


खाद की कमी बना चुनावी मुद्दा


बता दें कि उत्तर प्रदेश में खाद की कमी चुनावी मुद्दा बन गया है. चुनाव से पहले खाद को लेकर किसानों में मारामारी मची है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी इस बारे में केंद्र से मदद की अपील की है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मडाविया को चिट्ठी लिख कर उन्होंने खाद उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में खाद की बड़ी कमी है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को राज्य में खाद की कमी न होने देने के आदेश दिए हैं.


ये भी पढ़ें- Aryan Khan Bail: आर्यन खान को जमानत मिली लेकिन आज भी जेल में ही कटेगी रात


Aryan khan Bail: अरबाज मर्चेंट के पिता ने बताया जेल में क्या खाते थे आर्यन, बोले- 34,560 मिनट से था रिहाई का इंतजार