Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury on Mamta Banerjee: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा गोवा में कांग्रेस के खिलाफ दिए गए बयान पर उनकी आलोचना की है. अधीर रंजन ने कहा कि ममता ने उस पार्टी के विरोध में बयान दिया जिसने हमेशा उनका समर्थन किया. चौधरी ने कहा कि ऐसा लगता है कि बनर्जी बीजेपी की एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं.
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि विपक्षी एकता की वकालत करने वाली ममता बनर्जी ने अतीत में बीजेपी के साथ गठबंधन क्यों किया था और एनडीए की सरकार में मंत्री क्यों बनी थीं?
कांग्रेस में निर्णय लेने की क्षमता खत्म- ममता
दरअसल, जिस दिन राहुल गांधी गोवा में अपनी पार्टी का प्रचार करने गए थे उसी दिन बनर्जी ने कांग्रेस की आलोचना की थी. शनिवार को बनर्जी ने कहा था कि कांग्रेस राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मजबूत होंगे. तृणमूल अध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि देश इसलिए भुगत रहा है क्योंकि कांग्रेस में निर्णय लेने की क्षमता खत्म हो गई है.
बनर्जी के आरोप पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बहरामपुर से सांसद चौधरी ने कहा, "मुझे लगता है आप अब बीजेपी की एजेंट बन गई हैं. कृपया याद करें कि अतीत में बीजेपी के साथ गठबंधन किसने किया था और एनडीए मंत्रिमंडल का हिस्सा कौन था. और अब आप कांग्रेस की आलोचना कर रही हैं जिसने हमेशा आपका समर्थन किया है. अगर कांग्रेस के समर्थन के बाद भी आप हमसे संतुष्ट नहीं हैं तो क्या बंगाल के लोग ऐसा कर पाएंगे? जैसा व्यवहार आप कांग्रेस के साथ कर रही हैं, क्या वैसा ही व्यवहार उनके साथ भी करेंगी जिन्होंने आपको तीन बार जिताया है?"
बनर्जी ने शनिवार को कांग्रेस के बारे में कहा था, 'मैं अभी सब कुछ नहीं कह सकती क्योंकि वे राजनीति को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कांग्रेस की वजह से मोदीजी और ताकतवर हो जाएंगे… अगर कोई फैसला नहीं ले सकता तो इसका खामियाजा देश क्यों भुगते? उन्हें (कांग्रेस) अतीत में अवसर मिला था. बीजेपी के खिलाफ लड़ने की बजाय वे मेरे राज्य में मेरे विरुद्ध लड़ें.' टीएमसी ने घोषणा की है कि वह गोवा में अगले साल होने वाले चुनाव में 40 सीटों पर लड़ेगी.
ये भी पढ़ें-
महंगाई का एक और झटका! दिवाली से पहले कमर्शियल LPG सिलेंडर 266 रुपये महंगा, दिल्ली में दाम 2 हजार के पार