Kangana Ranaut के बयान पर बवाल जारी, तारिक अनवर बोले- बीजेपी की सोची-समझी साजिश
Tariq Anwar: तारिक अनवर ने मांग की है कि कंगना को दिया गया पद्मश्री अवार्ड वापस लिया जाए क्योंकि ऐसे लोगों को इतना सम्मानित पुरस्कार देना देश का अपमान है.
![Kangana Ranaut के बयान पर बवाल जारी, तारिक अनवर बोले- बीजेपी की सोची-समझी साजिश Congress leader tariq anwar reaction on bollywood actress kangana ranaut statement indias independence Kangana Ranaut के बयान पर बवाल जारी, तारिक अनवर बोले- बीजेपी की सोची-समझी साजिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/3845f5e8bdc0bbb37b6c6c9d3bcd020a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tariq Anwar on Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम पर कहा था कि आजादी हमें भीख में मिली थी. असली आजादी हमें 2014 के बाद मिली है. कंगना के इस बयान के बाद देश में राजनीति शुरू हो गई. कांग्रेस कंगना के बयान का विरोध कर रही है. मुंबई के दौरे पर आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा है कि कंगना का यह बयान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और आजादी के लिए कुर्बान हुए हमारे शहीदों का अपमान है. इसके बावजूद कंगना के इस बयान पर बीजेपी कोई भी जवाब नहीं दे रही है.
तारिक अनवर ने कहा कि इसका सीधा मतलब है कि बीजेपी के कहने पर कंगना ने यह बयान दिया है. यह एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि आजादी की लड़ाई को भुलाकर आजादी की नई कहानी लिखने की ये साजिश का प्रयास किया जा रहा है. जिसका कांग्रेस विरोध कर रही ही.
'पद्मश्री अवार्ड वापस लिया जाए'
तारिक अनवर ने मांग की है कि कंगना को दिया गया पद्मश्री अवार्ड वापस लिया जाए क्योंकि ऐसे लोगों को इतना सम्मानित पुरस्कार देना देश का अपमान है. कंगना के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने ऐसा बयान देकर उन तमाम शहीदों का अपमान किया है जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी जान तक गंवाई.
तारिक अनवर ने कहा कि कंगना बीजेपी की भक्त हैं. कंगना के बयान का बीजेपी ने कोई विरोध नहीं किया. इसका मतलब कंगना का बयान सोची समझी साजिश है. शहीदों की कुर्बानी को भुलाकर अब नई आजादी की बात कर रही हैं, ये नए आजादी की कहानी लिखने की साजिश है.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi के हिंदू-हिंदुत्व वाले बयान पर भड़की BJP, Sambit Patra बोले- ये संयोग नहीं प्रयोग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)