यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में पहुंचे राहुल गांधी, केंद्र से पूछा- क्या हुआ हर साल 2 करोड़ रोजगार के वादे का
भारतीय युवा कांग्रेस ने तेल की बढ़ी कीमतों और पेगासस मामले के संदर्भ में प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल हुए.
![यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में पहुंचे राहुल गांधी, केंद्र से पूछा- क्या हुआ हर साल 2 करोड़ रोजगार के वादे का Congress Rahul Gandhi joined Youth Congress protest against inflation and Pegasus यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में पहुंचे राहुल गांधी, केंद्र से पूछा- क्या हुआ हर साल 2 करोड़ रोजगार के वादे का](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/37eb3ba7c6e3cb330b6e6f6a6bce5372_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस ने तेल की बढ़ी कीमतों और पेगासस जासूसी के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है लेकिन पीएम मोदी रोजगार के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार दिए जाने का वादा किया था, उल्टा लाखों करोड़ों युवाओं से उनका रोजगार छीना गया.
राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी का काम हिन्दुस्तान की सच्चाई को दबाने का है. उनका यही काम है. हिन्दुस्तान के दो-तीन उद्योगपतियों के लिए वह ये काम करते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'क्या हिन्दुस्तान की सरकार रोजगार की बात करने देती है? क्या हिन्दुस्तान की सरकार किसानों की बात करती है? अभी दिल्ली में छोटी सी बच्ची का बलात्कार हुआ, फिर उसकी हत्या हो गई. लेकिन क्या ये खबर आपने कहीं मीडिया में देखी. इनका लक्ष्य है हिन्दुस्तान के युवा की आवाज को दबाने का है. क्योंकि ये जानते है कि जिस दिन भारत के युवाओं ने सच्चाई बोलनी शुरू कर दी उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार खत्म हो जाएगी.'
ये भी पढ़ें-
जासूसी कांड: सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से मांगा जासूसी का सबूत, 10 अगस्त को अगली सुनवाई
झारखंड में धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या की गई या दुर्घटना थी? CBI ने शुरू की जांच
Corona Cases: कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में आए 42 हजार से ज्यादा केस, 533 संक्रमितों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)