गुवाहटी: असम के चुनावी मैदान में आज से राहुल गांधी भी उतरने वाले हैं. असम में सत्ता वापसी की तलाश में जुटी कांग्रेस के लिए राहुल का असम दौरा काफी अहम है. असम में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की फौज लगातार जीत की हुंकार भर रही है. आज से राहुल गांधी भी अपनी ताकत का एहसास करने असम की रणभूमि में उतर रहे हैं.


आज से राहुल का 2 दिवसीय असम दौरा शुरू हो रहा है. इस दौरान राहुल 3 रैलियों का संबोधित करेंगे. इसके अलावा राहुल छात्रों और चाय बागान कर्मियों से भी बात करेंगे. दोपहर सवा दो बजे तिनसुकिया के डुमडूमा में राहुल की रैली है. राहुल आज रैली करेंगे तो कल करीमगंज से पीएम मोदी ने असम में चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. असम के लोगों के बीच पीएम कांग्रेस पर जमकर गरजे.


"पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत का मुख्य विकास केंद्र होगा"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को असम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत का प्रमुख विकास केंद्र होगा. साथ ही एनडीए सरकार पहले ही क्षेत्र और देश के अन्य भागों में हवाई, रेल, सड़क और पानी की कनेक्टिविटी को फिर से स्थापित कर चुकी है.


मोदी ने कहा, कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति, गलत नीतियों और भ्रष्टाचार ने असम की अपनी संस्कृति और परंपराओं को नष्ट करने के अलावा एक अलग जगह बना दिया. अब असम को मुख्य हितधारक के रूप में जोड़ने के साथ सरकार पूर्वोत्तर भारत को भारत का विकास केंद्र बना रही है.


पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले असम में 3 चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहला चरण 27 मार्च को है और उससे पहले राजनैतिक पार्टियां अपनी तरफ से कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही. आने वाले दिनों में असम में वार-पलटवार का नया दौर शुरू हो सकता है.


ये भी पढ़ें-
असम भाजपा ने 15 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित, जानें- वजह


असम की रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, बोले- बंगाल में लेफ्ट के साथ है और केरल में उसके खिलाफ