नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छह लाइनों की एक कविता ट्वीट करते हुए महंगाई और किसान के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा 'आम जन पर लगातार होते वार, अब महंगाई भी हुई हद से पार. काले क़ानूनों से किसान लाचार, छीना उनका सम्मान व अधिकार. हाथ पर हाथ धरे मोदी सरकार, करे सिर्फ़ पूंजीपति मित्रों का बेड़ा पार.'


बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 23 अक्टूबर को अपनी पहली रैली को संबोधित करेंगे. महागठबंधन की एकता दिखाने और 28 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले पार्टी कार्यकतार्ओं में जोश भरने के लिए महागठबंधन के नेताओं द्वारा इस तरह की पहली रैली बिहार के नवादा जिले के हिसुआ में 23 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.


"देश के गोदाम अनाज से भरे हैं तो सरकार भूख से मौत कैसे होने दे रही"
एक दिन पहले राहुल गांधी ने देश में कुछ लोगों की कथित तौर पर भूख से मौत होने का दावा करते हुए को कहा था कि जब देश के गोदाम अनाज से भरे पड़े हैं तो फिर सरकार ऐसा कैसे होने दे सकती है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘भारत मोदी द्वारा निर्मित त्रासदियों की मार लगातार झेल रहा है. लोगों, खासकर बच्चों की भूख से मौत दिल दहलाने वाली है.’’


कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ‘‘जब देश के गोदामों में अनाज का अतिरिक्त भंडार पड़ा है तो फिर केंद्र सरकार ऐसा कैसे होने दे सकती है?’’


ये भी पढ़ें-
पढ़ें और समझें: PM मोदी का बंगाल की दुर्गा पूजा में शामिल होने के क्या हैं राजनीतिक मायने?


बिहार चुनाव: बीजेपी के फ्री कोरोना वैक्सीन के वादे पर RJD का हमला, कहा- टीका देश का है, बीजेपी का नहीं