जयपुर: राजस्थान के डूंगरपुर से कांग्रेस के विधायक गणेश घोगरा ने आदिवासियों को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. घोगरा का कहना है कि आदिवासी हिंदू नहीं होते हैं, इसलिए उन्हें हिंदुओं से अलग किया जाए. गणेश घोगरा ने ये अजीबोगरीब बयान राजस्थान विधानसभा में दिया, जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ.


गणेश घोगरा राजस्थान के डूंगरपुर से कांग्रेस के विधायक हैं और आदिवासी समाज से ही आते हैं. विधानसभा में घोगरा ने कहा, 'हम आदिवासी खुद को हिंदू नहीं मानते हैं. हम पर हिंदू धर्म थोपा जा रहा है. हमारी संस्कृति, परंपरा अलग है, हमारा खानपान और रीति रिवाज भी अलग हैं. मैं सदन से मांग करता हूं कि हमारा धर्म कोड अलग से दिखाया जाए, हमारी संस्कृति हिंदू धर्म से अलग है.'


"आदिवासियों के पास खाने के लिए अनाज नहीं"
गणेश घोगरा ने राज्य की अपनी ही कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा, 'आदिवासियों के पास जमीन नहीं है, खाने के लिए अनाज नहीं है, कपड़े नहीं हैं, डरा धमका कर राजनीतिक स्वार्थ के लिए उन्हें राजपूत बना दिया गया.'


आपको बता दें, गणेश घोघरा राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. आदिवासियों को लेकर इस तरह के मुद्दे पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी भी उठा चुकी है. राजस्थान के आदिवासी इलाके में भारतीय ट्राइबल पार्टी का ही बोलबाला है. ऐसा माना जा रहा है कि गणेश घोगरा आदिवासी इलाके में अपनी सियासत जमीन मजबूत करने के लिए विधानसभा में ऐसी बात कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-
चीन अभी भी LAC पर कई हिस्सों से पीछे नहीं हटा, अमेरिका के एक टॉप कमांडर का दावा


चीन ने लॉन्च किया 'वायरस पासपोर्ट', नागरिकों की प्राइवेसी से खिलवाड़ की आशंका बढ़ी