Corona Alert: कोरोना टेस्टिंग में कमी पर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग चिंतित, कई राज्यों को लिखा लेटर, कहा- सुनियोजित तरीके से करें काम
Corona Alert: राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टेस्ट, ट्रीट, ट्रैक, टीकाकरण और कोविड प्रोटोकॉल इन पांच बिंदुओं पर काम करना चाहिए.
Corona Testing: देश में कोरोना की टेस्टिंग में कमी पर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग चिंतिंत है. नागालैंड, सिक्किम, महाराष्ट्र, केरल, गोवा, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और लद्दाख को लिखे गए पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने साप्ताहिक परीक्षण दरों में गिरावट पर चिंता जाहिर की.
उन्होंने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टेस्ट, ट्रीट, ट्रैक, टीकाकरण और कोविड प्रोटोकॉल इन पांच बिंदुओं पर काम करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को कोविड नियमों का सख्ती से पालने कराने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य और केंद्रशासित राज्य नियमों में ढील दे रहे हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. एक सुनिश्चित रणनीति के तहत लोगों को छूट मिलनी चाहिए.
बता दें कि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,283 नए मामले सामने आए, जबकि 437 लोगों की मौत हुई है. कोरोना महामारी से अब तक कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,66,584 हो गई है. तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,949 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,39,57,698 हो गई है. भारत की रिकवरी दर 98.33 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.
कोरोना के 1,11,481 सक्रिय मामले हैं. वर्तमान में देश के कुल सक्रिय मामले पॉजिटिव मामलों का 0.32 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं. साथ ही बीते 24 घंटे में, देशभर में कुल 11,57,697 परीक्षण किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 63.47 करोड़ हो गई है. इस बीच, बीते 61 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.93 प्रतिशत से कम 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है. कोरोना की बीते 24 घंटे में लोगों को 76,58,203 वैक्सीन खुराक देने के साथ देश का कुल टीकाकरण कवरेज 118.44 करोड़ तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें