Chaitra Navratri 2021: कोरोना के कारण मंदिरों में प्रसाद ले जाने की इजाजत नहीं, सीमित संख्या में श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
Chaitra Navratri 2021 Temple Guidelines: चैत्र नवरात्री 2021 के दौरान कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंदिर में प्रवेश के लिए श्रृद्धालुओं को कई तरह के नियमों का पालन करना होगा.
![Chaitra Navratri 2021: कोरोना के कारण मंदिरों में प्रसाद ले जाने की इजाजत नहीं, सीमित संख्या में श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन coronavirus navratri in delhi no entry of prasad and phones in temples Chaitra Navratri 2021: कोरोना के कारण मंदिरों में प्रसाद ले जाने की इजाजत नहीं, सीमित संख्या में श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/12/f0327d3dfb650a377c62a2959dc7fb33_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चैत्र नवरात्री 2021 से ठीक पहले कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई मंदिर समितियों ने श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की है. मंदिर समिति की ओर से इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि प्रवेश के दौरान क्या करें और क्या न करें. दिल्ली के छतरपुर मंदिर समिति ने मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगा दी है. मंदिर कमेटी की ओर से फोन को लेकर कहा गया है कि फोन रखने के कारण परिसर में श्रद्धालु फोटो और सेल्फी लेने लगते हैं और वे इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ देते हैं और मास्क भी उतार देते हैं.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली में भी कई नई तरह की पाबंदी देखने को मिल सकती है. मंगलवार से शुरू हो रहे नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ जमा न हो इसे लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में जुटी हुई है.
प्रशासन की कोशिश है कि कम से कम लोग नवरात्री के दौरान मंदिर में माता के दर्शन के लिए आएं. साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें.
छतरपुर मंदिर कमेटि ने बताया कि नए निर्देश के बाद बहुत ही कम संख्या में श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. जो श्रद्धालु मंदिर में जाएंगे उन्हें सैनिटाइज टनल से होकर गुजरना होगा. श्रद्धालुओं को फोन नहीं ले जाने दिया जाएगा.
मंदिर की ओर से कहा गया है कि श्रद्धालु फोन लेकर न आएं क्योंकि मंदिर प्रशासन ने फोन रखने की व्यवस्था नहीं की है. साथ ही श्रद्धालुओं को किसी तरह की पूजा सामग्री ले जाने की भी इजाजत नहीं दी गई है.
वहीं झंडेवालान मंदिर में भी कोरोना को देखते हुए नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी किए गए हैं. मंदिर मैनेजमेंट के मुताबिक नवरात्र पर बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मंदिर में नहीं आने की अनुमति नहीं दी गई है.
मैनेजमेंट के मुताबिक 65 साल से अधिक के बुजुर्ग, 10 साल से छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई है. मंदिर में फूल, माला, प्रसाद, चुन्नी लाने पर भी रोक लगा दी गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)