कोरोना पॉजिटिव हुईं डीएमके नेता कनिमोझी, तमिलनाडु में अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रम किए रद्द
तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले डीएमके के लिए ये बड़ा झटका है. तमिलनाडु में देश के अन्य हिस्सों की तरह तमिलनाडु में भी कोविड-19 की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है.
तमिलनाडु में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) की सांसद कनिमोझी करुणानिधी की कोरोना वायरस रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. थूथुकुड़ी से सांसद कनिमोझी फिलहाल होम आइसोलेशन में रह रही हैं और उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर अपने आगामी सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.
तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले डीएमके के लिए ये बड़ा झटका है. डीएमके ने इन चुनावों में कांग्रेस से हाथ मिलाया है. वहीं एआईडीएमके के साथ गठबंधन में उतरी बीजेपी इस बार दक्षिण भारत में अपना समर्थन बढ़ाने की पुरजोर कोशिश कर रही है.देश के अन्य हिस्सों की तरह तमिलनाडु में भी कोविड-19 की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार को यहां कोरोना के कुल 3,290 मामले सामने आए. पिछले साल अक्टूबर के बाद से ये एक दिन में कोरोना मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 18,606 है.
देश में लगातार बढ़ रहे है कोरोना के मामले
देश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार से हालात चिंताजनक हो गए हैं. हर दिन कोरोना मामलों का रिकॉर्ड टूट रहा है. देश में छह महीने बाद (195 दिन) पहली बार रिकॉर्ड 89 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं. 24 मार्च से लगातार 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 89,129 नए कोरोना केस आए और 714 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 44202 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 19 सितंबर को 89 हजार से ज्यादा (92,605) केस आए थे.
महाराष्ट्र में हालात सबसे ज्यादा खराब
देश में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं और सबसे ज्यादा मौत भी यहीं हो रही है. महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 47,827 नए मामले सामने आए. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं. वहीं संक्रमण से और 202 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 55,379 पहुंच गई. राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,04,076 हो गयी है.
मुंबई में 8,844 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में कल 24,126 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस तरह कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 24,57,494 हो गई है. महाराष्ट्र में अभी 3,89,832 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.
सात करोड़ से ज्यादा कोरोना टीका लगे
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 2 अप्रैल तक देशभर में 7 करोड़ 30 लाख 54 हजार 295 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 30 लाख 93 हजार 795 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री बोले- इस बार अपर क्लास और अपर मिडिल क्लास में Corona केस ज्यादा
पीएम मोदी ने स्वीकार किया बाइडेन का न्योता, वर्चुअल जलवायु शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल